Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखिलेश यादव बोले नहीं मिला अयोध्या का निमंत्रण, भेजा है तो रसीद दिखाएं...

हमें फॉलो करें Akhilesh Yadav

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

लखनऊ , शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (18:28 IST)
Akhilesh Yadav's statement regarding invitation to Ayodhya : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें अयोध्या में होने जा रहे भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण न तो व्यक्तिगत रूप से और न ही कोरियर से मिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्हें निमंत्रण कोरियर से भेजा गया है तो उसकी रसीद उन्हें दिखा दी जाए, ताकि यह पता चल सके कि निमंत्रण सही पते पर ही भेजा गया है या नहीं?

राजधानी में समाजवादी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को खिलेश ने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किए जाने के सवाल पर कहा, यह (भाजपा) अपमानित करने का काम करते हैं। मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है। जब हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो अपने परिचित को ही निमंत्रण देते हैं। हम किसी राह चलते को निमंत्रण नहीं देते। हमें कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है।
इस पर एक पत्रकार ने कहा कि सपा प्रमुख को निमंत्रण कोरियर से भेजा गया है। इस पर अखिलेश ने कहा, अब यह बात सामने आ रही है कि मुझे कोरियर से निमंत्रण भेजा गया हैं। मैं कहता हूं कि आप मुझे कोरियर की रसीद दिलवा दो, ताकि हम पता कर लें कि निमंत्रण हमारे ही पते पर आ रहा है या किसी दूसरे पते पर जा रहा है।
इससे पहले विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल से पूछा गया कि क्या सपा प्रमुख अखिलेश यादव को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण भेजा गया है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, निमंत्रण उन तक पहुंचा है, या नहीं, यह मैं नहीं कह सकता, लेकिन निमंत्रण सूची में उनका नाम है। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देसी चिकन के नाम पर कहीं आप 25 रुपए का गोल्डन मुर्गा तो नहीं खा रहे?