Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अखाड़ा परिषद ने राम मंदिर ट्रस्ट में CM योगी को भी लेने की मांग की

हमें फॉलो करें अखाड़ा परिषद ने राम मंदिर ट्रस्ट में CM योगी को भी लेने की मांग की
, बुधवार, 13 नवंबर 2019 (14:48 IST)
प्रयागराज। साधु-संतों की जानी-मानी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेन्द्र गिरि ने राम मंदिर के बनने वाले ट्रस्ट में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को शामिल करने की मांग की है।
महंत ने बुधवार को कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय के दशकों पुराने मामले का सौहार्दपूर्ण तरीके से समाधान करना स्वागतयोग्य है। न्यायालय ने 3 महीने के अंदर केंद्र सरकार को मंदिर निर्माण प्रक्रिया के लिए कमेटी गठित करने का आदेश दिया है।
 
परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में गोरक्ष पीठ के महंत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ को सूबे के मुख्यमंत्री के अधिकार से नहीं, अपितु गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर की हैसियत से मंदिर ट्रस्ट में शामिल किया जाना चाहिए।
राम मंदिर ट्रस्ट में सनातन धर्म के अलावा किसी दूसरे धर्मावलंबी को सदस्य बनाए जाने पर ऐतराज करते हुए गिरि ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से अधिक लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का पटाक्षेप हुआ है। ट्रस्ट में किसी मुस्लिम या दूसरे धर्म के लोगों को शामिल करना भविष्य में किसी प्रकार के विवाद को जन्म दे सकता है। परिषद ऐसे किसी भी कदम का पुरजोर विरोध करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11वें BRICS सम्मेलन में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे PM मोदी