'रामभक्तों' को प्रदूषणमुक्त सफर का आनंद देने के लिए चलाई गईं इलेक्ट्रिक कारें
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले इलेक्ट्रिक कारों का तोहफा
- 10 किलोमीटर के देने होंगे 250 रुपए
-
जीरो कार्बन एमिशनयुक्त ई-व्हीकल
-
रेलवे स्टेशन व बस अड्डों उपलब्ध रहेंगी
Electric cars will run in Ayodhya : अयोध्या (Ayodhya) में भगवान रामलला (Ramlala) के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran-Pratishtha Mahotsav) के पहले 'रामभक्तों' के लिए इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) का संचालन शुरू कर दिया गया है जिसके चलते रामभक्तों को प्रदूषणमुक्त सफर का आनंद मिलेगा। ये इलेक्ट्रिक कारें रेलवे स्टेशन (railway stations) व बस अड्डों पर भी उपलब्ध रहेंगी। दरअसल, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के निर्देश के बाद अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशनयुक्त ई-व्हीकल (e-vehicle) परिवहन सुविधा से लैस किया जा रहा है। इसके लिए बड़े पैमाने पर जिला प्रशासन काम कर रहा है।
10 किलोमीटर के देने होंगे 250 रुपए : अयोध्या में रामभक्तों के लिए इलेक्ट्रिक कार का किराया भी सामने आ गया है। इलेक्ट्रिक कार में 10 किलोमीटर तक सवारी करने 250 रुपए देंने पड़ेंगे। 20 किलोमीटर चलने पर 400 रुपए चार्ज किए जाएंगे। अगर आप इलेक्ट्रिक कार को 6 घंटे के लिए बुक करते हैं तो 1500 रुपए और 8 घंटे या 80 किलो चलती है तो 2,000 रुपए चुकाने पड़ेंगे।
सड़क पर उतर गईं 12 इलेक्ट्रिक कारें : भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले 12 इलेक्ट्रिक कारों को अयोध्या की सड़कों पर उतार दिया गया है। सभी इलेक्ट्रिक कारों को अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर पार्क किया गया है। वही से उनका संचालन शुरू किया गया।
बढ़ेगी इलेक्ट्रिक कारों की संख्या : माना जा रहा है कि रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले इलेक्ट्रिक कारों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है। इसके पीछे की वजह बाहर से आने वाली रामभक्तों को भी माना जा रहा है। जिले व बाहर से आने वाले रामभक्तों की सुविधा का विशेष ख्याल रख रहे हैं और उसी प्रकार से तैयारी भी कर रहे हैं।
Edited by: Ravindra Gupta