Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Special Story: राममंदिर के लिए सोने की ईंट देकर बाबर के नाम पर लगे कलंक को मिटाना चाहते हैं प्रिंस हबीबुद्दीन तुसी

वेबदुनिया की प्रिंस हबीबुद्दीन तुसी से एक्सकलूसिव बातचीत

हमें फॉलो करें Special Story: राममंदिर के लिए सोने की ईंट देकर बाबर के नाम पर लगे कलंक को मिटाना चाहते हैं प्रिंस हबीबुद्दीन तुसी
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 1 अगस्त 2020 (08:56 IST)
अयोध्या में 5 अगस्त को भव्य राममंदिर बनाने के लिए भूमिपूजन के लिए तैयारियां अब अंतिम चरण है। अयोध्या में भूमिपूजन की तैयारियों के बीच एक बार फिर बाबर मुगल बादशाह बाबर के वंशज प्रिंस हबीबुद्दीन तुसी ने भूमिपूजन के लिए सोने की ईंट देने के लिए आगे आए है।
 
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में प्रिंस हबीबुद्दीन तुसी कहते हैं कि वह राममंदिर के निर्माण के लिए सोने की ईट देकर बाबर के नाम पर लगे कंलक को मिटाना चाहते है। तुसी दावा करते हैं कि उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए सोने की ईंट देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखा हैं और जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यालय से समय मिलेगा वह जाकर प्रधानमंत्री के हाथों में सोने की ईंट सौंप देंगे। 
 
‘वेबदुनिया’ से बातचीत में हबीबुद्दीन तुसी अयोध्या में भव्य राममंदिर के लिए भूमिपूजन पीएम मोदी के हाथों से होने पर खुशी जताते हुए कहते हैं कि मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। वह कहते हैं कि  अगर कोरोना संकट नहीं होता तो वह खुद भी एक श्रद्धालु के रूप अयोध्या जाते और इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बनते।
 
webdunia
राममंदिर के सोने की ईट देने पर हबीबुद्दीन तुसी कहते हैं कि उनके पूर्वज मुगल बादशाह बाबर के नाम पर मंदिर को तोड़े जाने का कलंक लगा हुआ है, इसलिए वह अब इस ऐतिहासिक मौके पर सोने की ईट देकर उस कलंक को मिटाना चाहते है और दुनिया को बताना चाहते हैं बाबर के वंशज भी चाहते हैं कि अयोध्या में भव्य राममंदिर बने।
 
बातचीत में हबीबुद्दीन तुसी बातते हैं कि उन्होंने राममंदिर के लिए एक करोड़ 80 लाख कीमत की  एक सोने की जय श्रीराम लिखी विशेष ईट तैयार करवाई है, हलांकि सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वह इस विशेष ईट की फोटो सार्वजनिक नहीं कर रहे है। हबीबुद्दीन कहते हैं जैसे ही प्रधानमंत्री कार्यालय से उनको समय दिया जाएगा वह खुद दिल्ली जाकर पीएम मोदी के हाथों में जय श्रीराम लिखी हुई ईंट सौंप देंगे। 
 
वर्तमान में हैदाराबाद में रहने वाले प्रिंस हबीबुद्दीन तुसी खुद को मुगल वंश के संस्थापक बाबर और अंतिम शासक बहादुर शाह जफर की छठी पीढी के वंशज होना बताते है और इस संबंध में वह कई दस्तावेज भी प्रादर्शित करते हैं।

प्रिंस हबीबुद्दीन तुसी हैदराबाद से सांसद औवेसी के उस बयान को सिरे से खारिज करते हैं जिसमें औवेसी ने राममंदिर के भूमिपूजन के लिए पीएम मोदी के जाने पर सवाल उठाए थे। वह कहते हैं कि औवसी जैसे लोग केवल अपनी गंदी राजनीति के लिए माहौल को खराब करने के लिए ऐसे बयान देते रहते है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस Live Updates : शुरू हुआ अनलॉक-3, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अब भी जरूरी