Ramlala Pran Pratishtha: करीब 500 सालों के बाद आज वो दिन आ ही गया जब राम लला अयोध्या में विराजमान हो गए। पूरे देश में राम नाम की धूम है। अयोध्या से लेकर देशभर के सारे शहरों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। देश के हर घर से लेकर गलियों, सड़कों और सोशल मीडिया तक राम नाम की धूम मची हुई है।
सोशल मीडिया पर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर कई सारे हैशटैग चल रहे हैं। राम नाम की महिमा X पर ट्रेंड कर रही है। दरअसल, Ramlala Pran Pratishtha को लेकर एक्स पर 5 टॉप Trening चल रही है। X पर 'राम' नाम के कई सारे हैशटैग टॉप ट्रेंड में हैं।
#RamMandirPranPrathistha
X हैंडल पर #RamMandirPranPrathistha पिछले कई दिनों से टॉप पर ट्रेंड कर रहा है। आज भी इस हैशटैग पर 250K से ज्यादा पोस्ट हो चुके हैं और यह लगातार बढ रहा है।
#RamRam
भगवान श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को सेलिब्रेट करने के लिए लोग X पर सुबह से #RamRam के साथ एक दूसरे Good Morning विश कर रहे हैं। कुछ घंटों में इस हैशटैग के साथ 1.50 मिलियन पोस्ट किए गए हैं
#श्रीराम
आज सोशल मीडिया पर सिर्फ राम का नाम ही छाया हुआ है। हर कोई भगवान राम के मंत्र और उनके चरित्र का बखान कर रहा है। #श्रीराम भी X के टॉप पर ट्रेंड कर रहा हैं। कुछ ही समय में इस पर 10 लाख से ज्यादा शेयर हो चुके हैं।
#AyodhyaRamMandir
आज अयोध्या में सालों के इंतजार के बाद राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ काम पूरा हुआ है। ऐसे में #AyodhyaRamMandir का ट्रेंड कर रहा है।
#विराजो_राम_अयोध्या_धाम
सोशल मीडिया पर राम भक्तों ने राम नाम के ट्रेंड का एक अलग ही सैलाब ला दिया है। प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम भक्तों ने #विराजो_राम_अयोध्या_धाम को भी X के टॉप ट्रेंड में पहुंच दिया है। कुछ समय में इस कीवर्ड के साथ 50 हजार से ज्यादा पोस्ट किए जा चुके हैं।
Edited By : Navin Rangiyal