Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पौड़ी गढ़वाल में बारिश से मकान जमींदोज, एक महिला की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

हमें फॉलो करें पौड़ी गढ़वाल में बारिश से मकान जमींदोज, एक महिला की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद

हिमा अग्रवाल

, शनिवार, 20 अगस्त 2022 (12:38 IST)
पौड़ी गढ़वाल। पहाड़ों में दुखदायी बारिश ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। तेज बारिश और बदल फटने के चलते सड़क मार्गों पर जल सैलाब आ गया है। मकान जमींदोज हो रहे हैं, पुल बहने लगे हैं और राहगीर फंस गए हैं। पौड़ी गढ़वाल में बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया और एक महिला की मौत हो गई है। स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं।
 
गत रात बादल फटने से पौड़ी जनपद के विधानसभा यमकेश्वर में भारी बारिश हुई है जिसके चलते यहां तबाही भी हुई है। आफत की बारिश विनक गांव में कहर बनकर टूटी और यहां एक मकान जमींदोज होने के चलते एक महिला की मौत हो गई है। आपदा कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही डीएम सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गए हैं।
 
आपदा प्रबंधन को सूचना मिली थी कि पौड़ी में कुछ स्थानों पर तेज बारिश है और कहीं बादल फट गए हैं। 2 से 3 स्थानों पर अत्यधिक बारिश के चलते अथवा कहीं पर छुटपुट बादल फटने की घटनाएं सामने आने आ रही हैं जिस पर जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद के आपदा कंट्रोल रूम तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट रहने और स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों को प्रभावित स्थलों पर मौका मुआयना करने व पीड़ितों को रेस्क्यू कराने के निर्देश दिए हैं।
 
इसके बाद स्थानीय तहसील प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा बारिश प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है, वहीं बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर खानपान की व्यवस्था के लिए डीएम ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आदेश दिए हैं। वहीं खराब मौसम के चलते गढ़वाल के सभी स्कूल-कॉलेज शनिवार को बंद कर दिए गए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मनीष सिसोदिया बोले- 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लेंगे (live)