Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राजकोट: गेम जोन में आग लगने से 27 लोगों की मौत, अब तक क्या-क्या हुआ?

हमें फॉलो करें rajokt game zone fire bbc

BBC Hindi

, रविवार, 26 मई 2024 (08:36 IST)
राजकोट में टीआरपी गेम ज़ोन में शनिवार को भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई है। शहर के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने पुष्टि की है कि अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। बीबीसी के एक सहयोगी पत्रकार बिपिन टंकारिया ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। टंकारिया का कहना है, 'शवों को राजकोट सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष में लाया गया है। डीएनए परीक्षण के जरिए शवों की पहचान करने के लिए नमूने लिए जा रहे हैं।'
 
शहर के मावारोड स्थित टीआरपी गेम ज़ोन में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां लगाई गईं। अब आग पर काबू पा लिया गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है।
 
टंकारिया के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि धुआं पांच किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। उनके मुताबिक, गेम ज़ोन में बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था और कई लोग अंदर फंसे हुए थे।
 
टंकारिया ने यह भी कहा कि मॉल के गेम ज़ोन में वेल्डिंग का काम चल रहा था, जहां स्थानीय लोगों ने शॉर्ट-सर्किट की घटना की सूचना दी थी। हालांकि, आग लगने का कारण अभी तक आधिकारिक तौर पर पता नहीं चल पाया है।
 
कैसे लगी आग?
राजकोट के जिला कलेक्टर पी. जोशी ने आग लगने की घटना के बारे में टंकारिया को बताया, 'शाम करीब साढ़े चार बजे कंट्रोल रूम में कॉल आई कि टीआरपी गेम ज़ोन में आग लग गई है। फायर-ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाईं।'
 
राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव ने बीबीसी को बताया, 'अब तक 24 शव सिविल अस्पताल भेजे जा चुके हैं और कुछ शव अभी भी निकाले जा रहे हैं।'
 
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजू भार्गव ने कहा, 'युवराज सिंह सोलंकी इस गेम ज़ोन के मालिक हैं। हम इस मामले में मौत और लापरवाही का मामला दर्ज करेंगे। हम इसके बाद आगे की जांच करेंगे।'
 
पुलिस कमिश्नर ने कहा, 'हम अंदर जाएंगे और पूरे इलाके का निरीक्षण करेंगे। हमने एफएसएल टीम को भी बुलाया है जो निरीक्षण करेगी और आग लगने के सही कारण का पता लगाने की कोशिश करेगी। हमने चिकित्सा अधीक्षक से भी चर्चा की है। वहां भी टीमें तैयार रखी गई हैं। ये टीमें वर्तमान में उपचार, डीएनए परीक्षण और शवों का पोस्टमार्टम कर रही हैं।
 
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फायर ऑफिसर आई। वी खेर ने कहा, 'आग पर काबू पाना मुश्किल था। क्योंकि एक अस्थायी ढांचा ढह गया था और हवा की गति भी तेज थी।'
 
एसआईटी को जांच शुरू करने का निर्देश
गुजरात सरकार ने घटना की जांच के लिए एसआईटी के गठन की घोषणा की है। इस पांच सदस्यीय एसआईटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सीआईडी ​​क्राइम के पुलिस महानिदेशक सुभाष त्रिवेदी को सौंपी गई है। एसआईटी के अन्य चार सदस्य हैं- बंचानिधि पाणि, एच.पी. सांघवी, जे.एन. खड़िया और एमबी देसाई।
 
एसआईटी 72 घंटे के भीतर अपनी शुरुआती रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। वहीं 10 दिन के भीतर वह सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपेगी।
 
एसआईटी इन मुद्दों की जांच करेगी
  • आग किन परिस्थितियों में लगी?
  • गेमिंग जोन की अनुमति है या नहीं?
  • गेमिंग जोन को मंजूरी देते समय किन बातों को ध्यान में रखा गया?
  • गेमिंग जोन का निर्माण नियमानुसार हुआ है या नहीं?
  • क्या गेमिंग जोन के पास अग्निशमन विभाग की एनओसी है या नहीं?
  • गेमिंग जोन में आपातकालीन निकास की क्या व्यवस्था थी?
  • ऐसे में क्या स्थानीय सिस्टम या गेमिंग जोन चलाने वाले लापरवाह हैं?
  • भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए?
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी रविवार सुबह को घटनास्थल पर पहुंचे और उस क्षेत्र का जायजा लिया जहां गेमिंग जोन के अंदर भीषण आग लग गई थी।
 
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'आज शाम राजकोट में जो एक बहुत दुखद घटना हुई है, जिसमें अनेक परिवारजनों को अपने लोगों को खोना पड़ा है। साथ ही साथ कई बच्चों का इसमें देहांत हुआ है। मुख्यमंत्री जी के निर्देश से मैं राजकोट आया हूं। एसआईटी जो बनाई गई है उसे तात्कालिक सूचना दी गई है कि रात को तीन बजे से ही पूरी तहकीकात जल्द से शुरू की जाए।'
 
सांघवी ने बताया कि उन्हें जो लिस्ट मिली है, उसके मुताबिक एक व्यक्ति लापता है, जिसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
 
उन्होंने कहा, 'जितने भी डिपार्टमेंट परमिशन के आते हैं और जो जो डिपार्टमेंट के अंदर गेम जोन, कंस्ट्रक्शन की जिम्मेदारी आती है। उसमें उच्च अधिकारी से लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को तीन बजे रात से ही कलेक्टर कचहरी में हाजिर रहने की सूचना दी गई है।'
 
सांघवी ने कहा, 'सभी दस्तावेज, सभी प्रकार की जांच आज से ही शुरू की जाएगी। जल्द से जल्द न्याय देने के लिए मेहनत की जाएगी। अभी मैंने घटनास्थल का जायजा लिया है। अभी मैं खुद कलेक्टर कचहरी में बैठने वाला हूं।'
 
webdunia
पीएम ने जताया शोक, सीएम ने आर्थिक सहायता की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजकोट में हुए हादसे पर दुख जताया और कहा कि उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की है।
 
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उन्होंने नगर निगम और प्रशासन को इस हादसे में तत्काल बचाव और राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
 
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक्स पर लिखा, 'अभी मैं पंजाब में हूं, मुझे राजकोट से खबर मिली है कि कालावाड रोड गेम ज़ोन में आग लगने से एक दुखद हादसा हुआ है। छोटे बच्चों और कुछ माता-पिता और कर्मचारियों की दुखद मौतों की खबरें आई हैं। इससे बहुत दुख हुआ है।'
 
गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी. आर. पाटिल ने एक्स पर एक पोस्ट में यह भी लिखा, 'मैं सभी विधायकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे राजकोट में सबसे दुखद आग की घटना में अस्पताल और आपदा स्थल पर राहत कार्य में शामिल हों और जो भी संभव हो मदद करें।'
 
कांग्रेस ने क्या कहा?
गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राजकोट की घटना को लेकर दुख जताया और साथ ही बीजेपी सरकार पर भ्रष्ट होने और कानून को ताक पर रखने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने लिखा, 'हाईकोर्ट से बार-बार फटकार के बावजूद बीजेपी सरकार अग्नि सुरक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है। भाजपा सरकार बेखौफ होकर भ्रष्टाचार कर रही है। कानून को ताक पर रखकर किश्तें ली जाती हैं और भाजपा राज में लोगों की जान की परवाह किए बिना सब कुछ चलता है। मैं शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।'

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी के दौर में महिलाओं के लिए कितना बदला भारत?