Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शपथ ग्रहण से पहले यौन दुर्व्यवहार के मामले में घिरे ट्रंप

Advertiesment
हमें फॉलो करें शपथ ग्रहण से पहले यौन दुर्व्यवहार के मामले में घिरे ट्रंप
, बुधवार, 18 जनवरी 2017 (16:05 IST)
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली 41 साल की एक पूर्व रिऐलिटी शो प्रतिभागी समर जर्वास ने अब मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। समर ज़र्वास ने आरोप लगाया है कि 2007 में ट्रंप ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जर्वास ने कहा कि ट्रंप ने अपने व्यवहार को लेकर देश से झूठ बोला है।
 
मुकदमा दर्ज कराने की घोषणा जर्वास ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ट्रंप झूठे और महिला विरोधी हैं। ट्रंप ने मेरी मानहानि की है।' यह खबर ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से तीन दिन पहले आई है।
 
जर्वास ने कहा, 'ट्रंप से मैंने आग्रह किया था कि उन्होंने मेरे बारे में जो कहा है उन शब्दों को वापस लें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मेरे पास मुकदमा दर्ज कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैंने सच को साबित करने के लिए मुकदमा दायर किया है।'
 
जर्वास ने यह बात लॉस एंजेलेस में पत्रकारों से कही। ज़र्वास के साथ न्यूज कॉन्फ्रेंस में उनकी वकील ग्लोरिया एलर्ड भी थीं। ग्लोरिया डेमेक्रेटिक पार्टी की कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि जांच लाई डिटेक्टर से की जानी चाहिए।
 
राष्ट्रपति चुनाव की रेस में ट्रंप के आने के बाद कई महिलाओं ने सामने आकर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। ज़र्वास भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं। ज़र्वास ने कहा कि ट्रंप से वह नौकरी को लेकर बिवर्ली हिल्स होटल में मिलने गई थीं। उसी दौरान उन्होंने यौन हमला किया था। मैं उनसे बचकर निकली थी।'
 
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने इन आरोपों को खारिज करते हुए फर्जी और बकवास बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ज़र्वास पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि ट्रंप ने किसी भी महिला पर यौन हमले के आरोपों को लेकर अपने बचाव में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

जर्वास ने अपने मुक़दमे में कहा है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने इसे नकार दिया है और उन्होंने मेरे साथ अन्य महिलाओं पर यौन हमले के झूठे आरोप लगाने की बात कही है। ज़र्वास ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से शब्दों को वापस लेने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
 
एलर्ड ने कहा कि ट्रंप महिलाओं पर कीचड़ उछालते रहते हैं।  जर्वास ने कहा कि अगर ट्रंप ने उन्हें लेकर जो बयान दिया था उसे वापस ले लेते हैं तो वे मुक़दमा वापस ले लेंगी।
 
2005 में एक वीडियोटेप सामने आया था जिसमें ट्रंप महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करते दिखे थे। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप पर यौन हमले के कई आरोप लगे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई महिलाएं सामने आईं थी। ज़र्वास भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेंगलुरु में लड़की ने प्रेमी पर 'तेजाब फेंका'