Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इलेक्टोरल बॉन्ड के खिलाफ नहीं पर चंदा देने वाले की पहचान जाहिर हो: चुनाव आयोग

हमें फॉलो करें इलेक्टोरल बॉन्ड के खिलाफ नहीं पर चंदा देने वाले की पहचान जाहिर हो: चुनाव आयोग
, गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (08:17 IST)
इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक पार्टिर्यों को मिलने वाले चंदे पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वो इस तरह की फंडिंग के खिलाफ नहीं है पर चंदा देने वाले शख्स की पहचान अज्ञात रहने के खिलाफ है।
 
चुनाव आयोग के नरमी भरे बर्ताव पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि आपने मई 2017 में केंद्र को लिखी अपनी चिट्ठी में इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़े नियमों को 'पीछे ले जाने वाला कदम' बताया था। क्या आपने अपना पक्ष बदल लिया है?
 
मई 2017 में आयोग ने एक चिट्ठी लिखी थी जिसके मुताबिक चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टिर्यों को दिए जाने वाले चंदे को सार्वजनिक ना करने पर आपत्ति दर्ज की थी। केंद्र सरकार का तर्क है कि वह चंदा देने वाले व्यक्ति की पहचान को लेकर गोपनीयता रखना चाहती है। 
 
सोनिया गांधी रायबरेली से भरेंगी नामांकन
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरेंगी। नामांकन भरने से पहले वो एक रोड शो भी करेंगी। दोपहर 12 बजे से ये रोड शो शुरू होगा और हाथी पार्क, कचहरी से होकर कलेक्ट्रेट दफ़्तर तक पहुंचेगा जहां सोनिया गांधी अपना नामांकन दाख़िल करेंगी।
 
रायबरेली में पांचवें चरण यानी 6 मई को मतदान होंगे। कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट से सोनिया गांधी पाँचवीं बार चुनावी मैदान में हैं।
 
अंतरिक्ष से ब्लैक होल की पहली तस्वीर
गुरुवार को वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल की पहली तस्वीर जारी की। यह गैलैक्सी में लगभग 4000 करोड़ में फैला हुआ है और आकार में पृथ्वी से तीन लाख गुना बड़ा है। ये तस्वीर इवेंट हॉरिजन टेलिस्कोप से ली गई है जो आठ टेलिस्कोप का एक नेटवर्क है।
 
इस प्रोजेक्ट से जुड़े वैज्ञानिक प्रोफेसर हेनियो फैलेक ने बीबीसी को बताया कि ब्लैक होल एम87 गैलेक्सी में पाया गया है। ये हमारे सोलर सिस्टम से भी बड़ा है और वजन में सूर्य से 650 करोड़ से ज़्यादा है। ये ब्रह्मांड में मौजूद सबसे बड़ा ब्लैक होल है।
 
ब्रेक्ज़िट के लिए 31 अक्टूबर तक की मोहलत
ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने आपसी सहमति से ब्रेक्ज़िट की नई अंतिम तारीख 31 अक्टूबर तय की है। ब्रसेल्स में ईयू समिट के दौरान चली पांच घंटे की बैठक के बाद ये आम सहमति बन पाई है। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे ने कहा है कि ब्रिटेन जल्द से जल्द यूरोपीय संघ से अलग होने की तैयारियों में जुटा है।
 
वहीं, यूरोपीय काउंसिल के प्रमुख डॉनल्ड टस्क ने कहा है कि मैं ब्रिटेन से अपील करना चाहता हूं कि इस बार दिए गए समय को व्यर्थ ना करें।
 
पांचवीं बार जीत की ओर नेतन्याहू
बिन्यामिन नेतन्याहू का पांचवीं बार इसराइल का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय है। उनके प्रतिद्वंद्वी बेनी गंट्ज ने बुधवार को हार स्वीकार कर ली।
 
गंट्ज ने कहा कि भले ही वो ये चुनाव नहीं जीत पाए लेकिन विपक्ष में रहते हुए वो नेतन्याहू से कड़े सवाल करते रहेंगे। वोटों की गिनती लगभग पूरी हो चुकी है और गंट्ज ने नेतन्याहू को कड़ी टक्कर दी है।
 
इसके बावजूद संसद की 120 सीटों में नेतन्याहू की पार्टी लिकूड और दक्षिणपंथी गठबंधन 65 सीटों के साथ सबसे बड़ा ब्लॉक बनकर उभरा है।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा है, 'मेरे प्रिय मित्र 'बीबी' आपको बधाई। आप भारत के करीबी मित्र हैं और मैं आपके साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय गठजोड़ को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उत्सुक हूं।'

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 घं‍टे नर्मदा के दिल को चीरकर चोरी कर रहे हैं रेत, राजनीतिक दल आखिर नर्मदा और शहर की कब खबर लेंगे?