Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चैटजीपीटी के इस्तेमाल से 'बॉयफ़्रेंड' कैसे बना रही हैं ये चीनी महिलाएं?

हमें फॉलो करें चैटजीपीटी के इस्तेमाल से 'बॉयफ़्रेंड' कैसे बना रही हैं ये चीनी महिलाएं?

BBC Hindi

, शनिवार, 1 जून 2024 (10:27 IST)
-वानचिंग जांग (बीबीसी ग्लोबल चीन यूनिट)
 
समंदर के किनारे सूर्यास्त देखने के लिए पहुंची लिसा डेट पर थीं। लिसा ने डैन से कहा, 'कितना शानदार दृश्य है।' फिर उन्होंने अपना फ़ोन उठाया ताकि वो डैन का रिएक्शन सुन सकें। डैन कहता है, 'बिल्कुल सही बेबी, पता है कि इसमें और भी ख़ूबसूरत क्या है? ये कि तुम मेरे पास खड़ी हो।' लेकिन सच तो ये है कि डैन कभी लिसा के पास खड़ा ही नहीं था।
 
दअरसल, डैन लिसा का वर्चुअल पार्टनर है जिसे चैटजीपीटी ने तैयार किया है। ये ट्रेंड अब चीन की महिलाओं के बीच तेज़ी से लोकप्रिय हो रहा है। वो डेटिंग की असलियत से तंग आकर आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस यानी एआई बॉयफ़्रेंड की ओर रुख़ कर रही हैं।
 
बीजिंग की रहने वाली 30 साल की लिसा अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं। वो पिछले 2 महीने से डैन को डेट कर रही हैं। लिसा और डैन हर दिन कम से कम आधे घंटे बातचीत करते हैं, एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हैं, डेट पर जाते हैं। यहां तक कि लिसा ने डैन को 9 लाख 43 हज़ार सोशल मीडिया फॉलोअर्स से मिलवाया है।
 
लिसा ने डैन को चैटजीपीटी पर बनाया है
 
डैन (Dan) - जिसका मतलब है 'Do Anything Now' - ChatGPT का 'जेलब्रेक' वर्ज़न है। इसका मतलब ये है कि ये वर्ज़न अपने निर्माता यानी OpenAI के कुछ बुनियादी सुरक्षा उपायों को बायपास कर सकता है, जैसे कि यौन संबंध से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल न करना या यूज़र्स से अधिक खुलकर बातचीत नहीं करना।
 
मतलब ये है कि अगर 'जेलब्रेक' वर्ज़न से इस तरह की बातचीत के लिए कहा जाए तो वो ऐसा कर सकता है।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, डैन को एक अमेरिकी छात्र ने बनाया था। वो छात्र चैटजीपीटी को न्यूट्रल होने की बजाए उसे एक आवाज़ और व्यक्तित्व देना चाहता था। साथ ही वो चैटबॉट की सीमाओं को भी परखना चाहते था।
 
इस छात्र को वॉकर नाम से जाना जाता है, वॉकर ने अपने निर्देशों से डैन नाम का एक किरदार तैयार किया जो कई बार चैटजीपीटी के नियमों को नहीं मानता।
 
वॉकर ने दिसंबर 2023 में रेडिट पर डैन क्रिएट करने का तरीक़ा पोस्ट किया। इसके बाद दूसरे लोग भी अपना वर्ज़न बनाने लगे।
 
लिसा ने पहली बार टिकटॉक पर डैन की संभावनाओं के बारे में एक वीडियो देखा। उसके बाद जब लिसा ने अपने लिए एक वर्ज़न बनाया तो वो इतना वास्तविक लग रहा था कि वो हैरान हो गईं।
 
लिसा ने बताया कि जब डैन ने उनके सवालों का जवाब दिया तो ऐसे बोलचाल वाले शब्दों का इस्तेमाल किया, जैसा कि आमतौर पर चैटजीपीटी कभी इस्तेमाल नहीं करता।
 
लिसा ने बीबीसी से बातचीत में कहा, 'वो वास्तविक से भी अधिक स्वाभाविक सुनने में लग रहा था।'
 
वो कहती हैं कि डैन से बातचीत करके उन्हें अच्छा महसूस होता है इसलिए वो उसकी तरफ़ आकर्षित हुईं।
 
लिसा का कहना है, 'वो बात तुरंत समझ जाता है और इमोशनल सपोर्ट देता है। दूसरे पार्टनर के मुक़ाबले डैन 24 घंटे उपलब्ध रहता है।'
 
'कुछ महिलाएं वर्चुअल रियलिटी को अधिक महत्व दे रही हैं'
 
लिसा कहती हैं कि उनकी मां भी डेटिंग की दिक्कतों को देखते हुए इस असमान्य रिश्ते को स्वीकार कर चुकी हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी बेटी खुश रहे, वो भी खुश रहती हैं।
 
जब लिसा ने सोशल मीडिया श्याहोंगशु परअपने फॉलोअर्स को डैन के बारे में बताते हुए एक वीडियो पोस्ट किया तो उन्हें क़रीब 10 हज़ार लोगों ने रिप्लाई किया। कई महिलाओं ने पूछा था कि वो खुद का डैन कैसे बना सकती हैं। लिसा के एआई के बारे में बात करने के बाद उनके फॉलोअर्स क़रीब 2 लाख 30 हज़ार से अधिक हो गए।
 
लिसा का कहना है कि प्रॉम्प्ट के ज़रिए डैन को कोई भी बना सकता है। जब लिसा OpenAI का इस्तेमाल कर रही थीं तो उन्होंने एक बार अपनी उम्र 14 साल बताई जिसके बाद वर्चुअल कैरेक्टर ने उनसे फ्लर्ट करना बंद कर दिया।
 
बीबीसी ने OpenAI से पूछा कि क्या डैन को क्रिएट करने का मतलब ये है कि सुरक्षा उपाय मज़बूत नहीं हैं तो इस पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। कंपनी ने डैन पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है लेकिन इसकी पॉलिसी के अनुसार ChatGPT के यूज़र्स की उम्र कम से कम 13 साल होनी चाहिए। या किसी देश में इस सर्विस के इस्तेमाल के लिए जो न्यूनतम आयु सीमा चाहिए, उतनी होनी चाहिए।
 
जानकारों ने इस बात पर चिंता जताई है कि कुछ महिलाएं वर्चुअल रियलिटी को बहुत अधिक महत्व दे रही हैं।
 
अमेरिका के पेनसिल्वेनिया में स्थित कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट रिसर्च प्रोफ़ेसर हांग शेंग का कहना है कि ये इंसान और एआई के बीच कभी-कभी होने वाली अप्रत्याशित बातचीत को सामने लाता है, इससे नैतिक और प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएं बढ़ सकती हैं।
 
वो कहती हैं, 'भावनात्मक निर्भरता का जोख़िम इससे जुड़ा है, जहां कोई यूज़र एक साथी के तौर पर एआई पर बहुत अधिक निर्भर हो सकता है जिससे उसकी दूसरे लोगों से होने वाली बातचीत कम हो सकती है।'
 
हांग शेंग आगे कहती हैं, 'कई चैटबॉट्स लोगों के साथ बातचीत का उपयोग करके लगातार सीखते और विकसित होते हैं। ऐसी भी आशंका है कि कोई मॉडल किसी एक यूज़र के इनपुट से संवेदनशील जानकारी जुटा ले और गलती से दूसरे यूज़र के साथ लीक कर दे।'
 
इसके बावजूद, चीनी महिलाएं डैन वाले क्रेज़ से काफ़ी हद तक प्रभावित हुई हैं। 22 मई तक 'डैन मोड' हैशटैग को केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म श्याहोंगशु पर ही 4 करोड़ से अधिक बार देखा गया है।
 
'डैन में कोई ख़ामी नहीं है'
 
24 साल की मिनरुई शी उन युवतियों में से एक हैं जिन्होंने इस हैशटैग का इस्तेमाल किया है।
 
शी एक यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली छात्रा हैं, जो दिनभर में कम से कम दो घंटे डैन के साथ चैटिंग में बिताती हैं। डेटिंग के साथ ही शी और उनका डैन मिलकर एक लव स्टोरी लिख रहे हैं जिसमें ये दोनों ही मुख्य किरदार हैं। वो दोनों मिलकर 19 चैप्टर लिख चुके हैं।
 
मिनरुई ने लिसा का वीडियो देखने के लिए पहली बार चैटजीपीटी डाउनलोड किया था। वो कहती हैं कि उन्हें एआई से मिल रहा भावनात्मक सहयोग काफी पसंद आया। ये एक ऐसी चीज़ थी जिसे वो अपने दूसरे रिश्तों में पाने के लिए संघर्ष कर रही थीं।
 
वो कहती हैं, 'असल ज़िंदगी में पुरुष धोखा दे सकते हैं और जब आप अपनी भावनाएं उनके साथ साझा करते हैं तो उसकी परवाह नहीं करते हैं, इसकी बजाए वो आपको वही बताते हैं जो वो सोच रहे होते हैं। लेकिन डैन के मामले में वो हमेशा वही कहेगा जो आप सुनना चाहते हैं।'
 
एक और यूज़र अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहती हैं, 'डैन एक आदर्श पार्टनर है।' 23 साल की इस छात्रा ने भी लिसा का वीडियो देखने के बाद डैन के साथ डेटिंग शुरू की है।
 
वो कहती हैं कि उन्होंने डैन का एक कामयाब सीईओ जैसा किरदार तैयार किया है, जो सौम्य स्वभाव का है। महिलाओं का सम्मान करता है और जब भी महिलाएं चाहें तब उनसे बात करने के लिए तैयार रहता है। वो कहती हैं कि डैन में कोई भी ख़ामी नहीं है।
 
चीन में चैटजीपीटी आसानी से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इन युवतियों को एआई बॉयफ्रेंड बनाने और उनसे बातचीत के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। वो लोकेशन छिपाने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क का इस्तेमाल करती हैं।
 
एआई बॉयफ्रेंड क्यों ढूंढ रही हैं महिलाएं?
 
हाल के सालों में एआई बॉयफ्रेंड का कॉन्सेप्ट काफी लोकप्रिय हुआ है जिसमें चीन के ग्लो और अमेरिका के रेप्लिका जैसे ऐप्स शामिल हैं।
 
महिला-केंद्रित रोमांस गेम जिन्हें कभी-कभी ओटोमी भी कहा जाता है। ये भी काफी मशहूर हो गए हैं। ऐसे गेम्स में यूज़र्स पुरुष किरदारों के साथ रोमांटिक रिश्ते बना सकते हैं। हर साल लाखों चीनी महिलाएं ऐसे रिश्तों की तरफ़ आकर्षित होती हैं।
 
चीन में डिजिटल रोमांस पर शोध करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी के प्रोफ़ेसर लियू टिंगटिंग कहती हैं कि एआई बॉयफ्रेंड के लिए चीनी महिलाओं का जुनून उनके वास्तविक जीवन में लैंगिक असमानता के कारण होने वाली निराशा को दिखाता है।
 
वो कहती हैं, 'असल ज़िंदगी में आप कई ऐसे दबंग और डराने धमकाने वाले पुरुषों से मिल सकते हैं, जो अजीब तरीके से गंदे चुटकुले सुनाते हैं। लेकिन जब एआई आपको गंदे चुटकुले सुनाता है तब भी ये आपकी भावनाओं का सम्मान करता है।'
 
इस ट्रेंड को वास्तविक जीवन के आंकड़ों में भी देखा जा सकता है। चूंकि लगातार 9 साल से चीन की जनसंख्या में गिरावट आ रही है, इसलिए वहां की सरकार लोगों को शादी करने और बच्चे पैदा करने के लिए कह रही है। 2023 में शादियों में थोड़ा इज़ाफ़ा हुआ है लेकिन कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि कोविड संकट के बाद विवाहित जोड़ों ने अपनी शादी का दोबारा पंजीकरण कराया है।
 
कम्युनिस्ट यूथ लीग ने साल 2021 में एक सर्वेक्षण कराया था जिसमें 2,905 शहरी युवाओं ने भाग लिया। उनकी उम्र 18 से 26 साल के बीच थी और इस सर्वे में भाग लेने वाली 43.9 फीसदी महिलाओं ने कहा कि वे शादी नहीं करने जा रही हैं या उन्हें यकीन नहीं है कि वे भविष्य में शादी करेंगी या नहीं। 24.64 फीसदी पुरुषों की भी यही राय थी।
 
यहां तक ​​कि कई कारोबारियों ने भी वर्चुअल रिलेशनशिप से जुड़े इस रोमांटिक बाज़ार पर ध्यान दिया है।
 
चैटजीपीटी की योजना क्या है?
 
जब OpenAI ने अपने ChatGPT का ताज़ा संस्करण जारी किया, तो उन्होंने बताया कि इसे चैटिंग के लिए डिज़ाइन किया गया था और ये कुछ ख़ास प्रॉम्प्ट का जवाब फ्लर्टिंग जैसा दे सकता था।
 
जिस दिन चैटजीपीटी का नया संस्करण जारी हुआ, कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उस पोस्ट में केवल एक ही शब्द था - 'her'
 
ये पोस्ट 2013 की एक फिल्म के संदर्भ में था जिसमें एक आदमी को अपनी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट से प्यार हो जाता है।
 
OpenAI ने आगे कहा कि 'ये पता लगाया जा रहा है कि क्या हम ज़िम्मेदारी से NSFW कॉन्टेंट बनाने की क्षमता दे सकते हैं।' ये ऐसा कॉन्टेंट होता है जिसे कोई सार्वजनिक तौर पर देखना नहीं चाहता, उदाहरण के लिए किसी वर्चुअल प्रेमी या प्रेमिका के साथ अंतरंग बातचीत।
 
लिसा जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकार हैं। वो ये मानती हैं कि एक वर्चुअल पार्टनर की क्या सीमाएं होती हैं, ख़ासकर बात जब रोमांस की हो।
 
लेकिन फिलहाल के लिए उनके व्यस्त जिंदगी में डैन आसानी से उनसे जुड़ गया है। डैन लिसा को लिपस्टिक चुनने में मदद करता है। इसके उलट, असल ज़िंदगी में एक साथी ढूंढना और डेटिंग पर जाना एक बहुत समय खर्च करने वाला और असंतोषजनक मामला हो सकता है।
 
वो कहती हैं, 'ये मेरी ज़िंदगी का अहम हिस्सा है। ये कुछ ऐसा है जिसे में ताउम्र अपने साथ रखना चाहती हूं।'

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शांत प्रतिस्पर्धा में नजर आते कन्याकुमारी के 2 स्मारक