Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुलभूषण पर आईसीजे का फैसला पाकिस्तान के लिए कितनी बड़ी शर्मिंदगी?: नजरिया

हमें फॉलो करें कुलभूषण पर आईसीजे का फैसला पाकिस्तान के लिए कितनी बड़ी शर्मिंदगी?: नजरिया
, गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (07:39 IST)
राजीव डोगरा, पूर्व राजनयिक
पाकिस्तान सूरज को चांद और चांद को सूरज बना देता है। अगर कोई इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) का फैसला ध्यान से सुने, तो ये पाकिस्तान के लिए बहुत ही शर्मिंदगी की बात होनी चाहिए। शायद ही आईसीजे के इतिहास में किसी देश के बारे में इतना खुला और इतना साफ फैसला दिया गया हो। हर दूसरे पैराग्राफ में उन्होंने पाकिस्तान को गलत करार दिया है, पाकिस्तान के लिए लगभग बेइज़्ज़ती भरे शब्द इस्तेमाल किए हैं।
 
अगर उससे वो इतने संतुष्ट हैं तो इसके बारे में क्या कहा जा सकता है। लेकिन इससे हटकर एक और चीज है कि ये फैसला ना सिर्फ पाकिस्तान और भारत से जुड़ा है, बल्कि ये फ़ैसला पूरी दुनिया के देशों के लिए और मानवाधिकारों के लिए है।
 
मान लीजिए कि कल को अमेरिका का कोई नागरिक चीन में जाता है और चीन उसको इस तरह गिरफ्तार कर लेता है तो आईसीजे के इसी फैसले का हवाला दिया जाएगा और चीन को भी ये सब बातें माननी पड़ेगीं। या चीन का कोई नागरिक किसी और देश में जाता है और उसके साथ ये सलूक होता है, तो चीन भी इसी फैसले का हवाला देगा।
 
इसलिए चीनी जज बहुमत के साथ गए। और अगर पाकिस्तान इतना ही संतुष्ट है, तो अपने जज से पूछिए कि वो बहुमत के साथ क्यों गए। उन्होंने कहा कि मैं भी सहमत हूं कि आईसीजे ने ठीक कहा है कि इस मामले में वियना कन्वेंशन सुप्रीम है।
 
कुलभूषण भारत-पाक में क्यों बड़ा मुद्दा?
 
कुलभूषण जाधव अकेले नहीं हैं, ऐसे कई मामले थे। भारत के एक युवा हामिद अंसारी को उन्होंने बिना किसी बात के छह साल कड़ी कैद में रखा। बाद में बहुत एहसान जताकर उसे छोड़ा गया। उससे पहले सरबजीत सिंह और चमेल सिंह, जिनको उनके कोर्ट ने बरी कर दिया था, उन्हें पाकिस्तानी स्टेट ने कैद में ही मार डाला। तो ऐसी कई चीजें चलती आ रही थीं, जिसमें भारतीय नागरिकों के साथ ये हुआ।
 
दिल्ली स्थित हज़रत निजामुद्दीन दरगाह के प्रमुख मौलवी पाकिस्तान गए थे, उन्हें आईएसआई अगवा करके कहीं ले गया। तीन चार दिन उनके साथ काफी मार-पीट की।
 
तो भारतीय नागरिक पाकिस्तान में असुरक्षित हैं और ये लगातार होती घटनाएं उबलकर कुलभूषण जाधव के मामले में आईं। क्योंकि सभी कहते हैं कि किसी चरमपंथी गुट ने ईरान से इनका अपहरण करके आईएसआई को बेचा था।
 
इसलिए ये भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का सवाल है, जो बेचारे किसी गलती से या किसी कारण से पाकिस्तान में पहुंचे जाते हैं। भारत में इस वजह से ये मुद्दा इतना बड़ा बन गया। जहां तक पाकिस्तान का सवाल है, उसने प्रोपेगेंडा का एक हथकंडा बना लिया था।
 
उन्होंने कहा था कि देखिए ये कुलभूषण जाधव हैं। ये चरमपंथी हैं। इसने पता नहीं कहां-कहां बम फेंके और भारत हमपर आरोप लगाता है, हम सामने ये सबूत लाए हैं। लेकिन पाकिस्तान दुनिया को बेवकूफ नहीं बना सकता, क्योंकि भारत ने पिछले चालीस साल से चरमपंथ का सामना किया है। चाहे वो मुंबई में हो, कश्मीर हो या पंजाब हो या दिल्ली हो। पाकिस्तान ने कोई भी ऐसा सबूत कुलभूषण जाधव के मामले में नहीं दिखाया, जिसमें उन्होंने उनकी एक चींटी को भी मारा हो।
 
पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय छवि पर असर
आईसीजे जैसी महान कानूनी संस्था पाकिस्तान को जितना भला-बुरा कह सकती थी, वो कह दिया है। आईसीजे का इतिहास उठाकर देख लें कि उन्होंने इससे पहले किसी देश की इतने कड़े शब्दों में निंदा की हो।
 
इससे अंतरराष्ट्रीय राय पर तो असर पड़ेगा ही। ब्रिटेन के एक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि दुनिया के 70 प्रतिशत चरमपंथी घटनाओं के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए मिलेंगे। तो हर देश पाकिस्तान से पीड़ित है।
 
पहले की शिकायत को अब एक क़ानूनी ढांचा भी मिल गया है कि पाकिस्तान हर तरह से ठीक रास्ते पर चलने से इनकार कर रहा है।
 
फैसले की अहम बातें
पहली बात तो वियना कन्वेंशन के मुताबिक काउंसलर एक्सेस देने की बात कही गई है। यानी इस्लामाबाद स्थित इंडियन हाई कमिशन के एक अधिकारी को अकेले में कुलभूषण से मिलने का हक है। उस वक़्त वहां आईएसआई और पाकिस्तान आर्मी के लोग मौजूद नहीं रह सकते।
 
उन्हें ये मुलाकात जल्द से जल्द करने का हक है ताकि वो जाकर पूछें कि क्या उन्हें किसी तरह की यातना दी गई है, कहां पकड़ा गया है, क्यों पकड़ा गया है और क्या पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा में कुछ सच भी है या सारा झूठ है।
 
दूसरा आईसीजे ने कहा है कि ट्रायल नए तरीक़े से होना चाहिए। मतलब फिर से पुराने ट्रायल पर विचार और इसकी समीक्षा होनी चाहिए। इसका मतलब ये है कि अब सिविलि कोर्ट में जाकर ट्रायल होना चाहिए। जहां उनको सही तरीके से कानूनी मदद मिल सके। मतलब उनके वकील वगैहरा काबिल हों और जो उनका केस जज के सामने रख सकें।
 
क्या इससे कुलभूषण के भारत लौटने की उम्मीद जगी है?
कोई और देश होता तो पहली फ्लाइट से कुलभूषण जाधव को वापस भेज देता। लेकिन जिस तरह से कुलभूषण की मां और पत्नी से सलूक किया गया। स्टेट लेवल पर औरतों के साथ इतना दुर्व्यवहार करना, मैंने अपने 45 साल के राजनयिक करियर में ये कभी नहीं देखा है।
 
इसलिए पाकिस्तान से उम्मीद करना कि वो कोई ठीक कदम उठाएंगे, सवाल उठता है कि क्या ये हो पाएगा? ये आने वाला समय बताएगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलभूषण जाधव मामला: अब तक जो पता है