Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया: भारतीय ड्राइवर को ज़िंदा जलाया

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया: भारतीय ड्राइवर को ज़िंदा जलाया
, शुक्रवार, 28 अक्टूबर 2016 (17:01 IST)
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में एक भारतीय मूल के बस ड्राइवर को ज़िंदा जला दिया गया। पुलिस के मुताबिक़ मनमीत अलीशेर नाम के ड्राइवर की तब मौत हो गई जब एक यात्री ने उन पर एक 'ज्वलनशील पदार्थ' फेंका।
एक टैक्सी ड्राइवर ने बस का पिछला गेट खोला तब जाकर बस में फंसे छह लोग सुरक्षित बाहर निकल पाए। 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 48 साल के एक शख़्स को गिरफ़्तार कर लिया है
 
मनमीत पंजाबी मूल के थे और यहां रह रहे भारतीयों के बीच वो एक अच्छे गायक और डांसर के रूप में मशहूर थे। उनके दोस्तों ने बताया कि वो एक सीधे सादे इंसान थे। मनमीत की सगाई हो चुकी थी और जल्द ही शादी होने वाली थी।
 
पुलिस सुपरटेंडेंट जिम कियो ने कहा, "मैंने कई तरह के अपराध देखे हैं लेकिन ये बड़ी अजीब सी बात दिख रही है कि कैसे बिना किसी वजह के एक शख़्स को यूं जला दिया गया।"
 
उन्होंने कहा, "एक बस ड्राइवर जो अपना काम ईमानदारी से करता है। अपने परिवार की और अपने समुदाय की मदद करता है। उसकी ज़िंदगी इस तरह से ले ली गई। बड़ी शर्मनाक बात है।"
 
ब्रिस्बेन के लॉर्ड मेयर ग्राहम क्विर्क ने कहा, "ये ऑस्ट्रेलिया के लिए और यहां के भारतीय समुदाय के लिए बड़े दुख की बात है।" ब्रिस्बेन में मनमीत की मौत के शोक में शनिवार को झंडे आधे झुके रहेंगे।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शराब पीने में लड़कों के बराबर आ चुकी हैं पश्चिमी लड़कियां