Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्या कन्हैया कुमार ने हनुमान और महिलाओं का अपमान किया: फ़ैक्ट चेक

हमें फॉलो करें क्या कन्हैया कुमार ने हनुमान और महिलाओं का अपमान किया: फ़ैक्ट चेक
, बुधवार, 1 मई 2019 (12:07 IST)
- फ़ैक्ट चेक टीम
 
बिहार की बेगूसराय सीट से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो गया है कि उन्होंने हिंदुओं के भगवान हनुमान और महिलाओं का अपमान किया है।
 
25 सेकेंड के एक वायरल वीडियो में कन्हैया कुमार यह कहते सुनाई देते हैं, "हनुमान जी जो हैं, वर्किंग क्लास देवता हैं। कहीं भी आपको मिल जाएंगे। दूसरे की पत्नी जो हैं, उनका अपहरण हुआ, उसकी लंका जला दी। सुग्रीव दोस्त था न राम जी का, सुग्रीव के लिए धोखा तक करने के लिए तैयार हो गए राम जी, कि दोस्ती बड़ी चीज़ है।"
 
चौकीदार स्क्विंटी नाम के एक ट्विटर यूज़र ने यह वीडियो इस कैप्शन के साथ ट्वीट किया है, "हनुमान दूसरे की बीवी के अपमान के लिए लंका जला दिए- कन्हैया कुमार।"
 
आगे लिखा है, "यह न सिर्फ हिंदू विरोधी टिप्पणी है बल्कि महिलाओं के ख़िलाफ़ भी है। ये वो लोग हैं जो उस समय तमाशा देखते हैं, जब महिलाओं से छेड़छाड़ हो रही होती है।"
 
ट्विटर पर डाले गए इस वीडियो को 50 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है। इसे फ़ेसबुक पर और अन्य ट्विटर यूज़र्स द्वारा हज़ारों बार शेयर किया गया है।
 
हमने पाया कि ये दावे भ्रामक हैं।
 
कन्हैया कुमार के 25 सेकंड के वीडियो में दिख रहे शब्द उन्हीं के हैं मगर इन्हें संदर्भ से अलग ग़लत ढंग से पेश किया गया है। लंबे वीडियो के कुछ हिस्सों को ही इस वायरल क्लिप में इस्तेमाल किया गया है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तकरीबन दस हजार लोग भारत में कर रहे हैं प्लॉगिंग