Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोरों के सेक्स से गांववालों की नींद हराम

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोरों के सेक्स से गांववालों की नींद हराम
, बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (23:08 IST)
इंग्लैंड में मोरों और मोरनियों के सेक्स के दौरान होने वाले शोर-शराबे ने वहां के एक गांव के लोगों की नींद हराम कर दी है।
गांववालों का कहना है कि इन मोर-मोरनियों ने उनका जीना हराम कर रखा है। उनके मुताबिक ये पक्षी उनकी कारों पर हमला करते हैं और अपने पंजों और चोंच से उनकी गाड़ियों को खरोंच देते हैं।
 
उशॉ मूर गांव में रहने वाले इन बाशिंदों का कहना है कि पिछले छह साल से वो इस दिक़्क़त को झेल रहे हैं। अब उनके सहने की हद पार हो चुकी है। वो लोग इस समस्या के बारे में डरहम काउंटी काउंसिल में शिकायत भी दर्ज करा चुके हैं। काउंसिल इन शिकायतों की जांच पर्यावरण सुरक्षा क़ानून 1990 के तहत कर रही है।
webdunia
काउंसिल इन पक्षियों की ओर से मचाए जाने वाले शोर की जांच मानक ध्वनि मापदंडों के अनुसार कर रही है। स्थानीय निवासी ग्राहम ब्रिज के मुताबिक़ ये पक्षी दिनभर तो चीखते रहते ही हैं, रात में भी ये हमारी छतों पर बैठकर परेशान करते हैं।
 
इन पक्षियों की तादाद और उनके आने को लेकर कुछ मतभेद हैं। कुछ का मानना है कि इनकी संख्या 30 है, तो कुछ के मुताबिक़ यह संख्या 13 हो सकती है। गांव के बाशिदों के बीच इस पर भी एकराय नहीं कि ये मोर-मोरनी आख़िर आए कहां से हैं।
 
स्वंसेवी संस्था 'द रॉयल सोसाइटी फ़ॉर द प्रोटेक्शन ऑफ़ बर्ड़स (आरएसपीबी) के क्रिस कौलैट कहते हैं, 'जहां तक क़ानून का सवाल है, तो इन पक्षियों को लेकर कोई साफ़ या एकमत नहीं है। 
 
मोरों को जंगली पक्षी के वर्ग में नहीं रखा गया है। इन्हें पालूत पक्षी माना गया है लेकिन ये ऐसे पालतू पक्षी हैं, जिनका कोई मालिक नहीं है। इन्हें क़ानूनन जंगली पक्षियों को मिलने वाली सुरक्षा भी हासिल नहीं है।'

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन के दबाव में घुटने टेक देने की बीमारी!