Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क़ंदील बलोच और मौलवी की सेल्फ़ी, पाक में हंगामा

हमें फॉलो करें क़ंदील बलोच और मौलवी की सेल्फ़ी, पाक में हंगामा
, बुधवार, 22 जून 2016 (12:23 IST)
पाकिस्तान की मॉडल और एक्टर क़ंदील बलोच एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
उन्होंने एक मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ सेल्फ़ी, अपने ट्विटर और फ़ेसबुक पेज पर डालीं, जो डालते ही पाकिस्तान में वायरल हो गईं। उसके बाद उन्होंने मुफ़्ती साहब के साथ अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
इन दिनों रमज़ान चल रहा है। बलोच और अब्दुल क़वी इफ़्तार के दौरान एक होटल में मिले। सेल्फ़ी में क़ंदील और मुफ़्ती अब्दुल क़वी एक दूसरे के बेहद नज़दीक बैठे दिख रहे हैं। क़ंदील उनकी टोपी पहनकर फ़ोटो ले रही हैं।
 
बाद में मीडिया से क़ंदील ने कहा, 'मुफ़्ती ने मुझसे होटल में मिलने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी और मिलने पर अपने इश्क़ का इज़हार किया।" लेकिन मुफ़्ती अब्दुल क़वी का कुछ और ही कहना है।
webdunia
उनके मुताबिक़ क़ंदील ख़ुद उनसे मिलना चाहती थीं और मिलकर अपने लिए दुआ मांगी। मुफ़्ती साहब ने दावा किया कि क़ंदील ने उनसे दरख़्वास्त की है कि वो उनकी मुलाक़ात राजनेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान से करा दें। जियो टीवी से बात करते हुए मुफ़्ती क़वी ने कहा, "मैंने क़ंदील से कहा कि मैं रमज़ान के बाद इमरान से इस बारे में बात करूंगा।"
 
लेकिन क़ंदील ने इस बारे में टीवी चैनल को बताया, "जब मैंने इमरान का नाम लिया तो मुफ़्ती साहब बोले कि इमरान को छोड़ो। वो 65 साल के बुज़ुर्गवार हो चले हैं। जबकि मैं तो महज़ 50 साल का हूं और तुम 25 की। हमारी जोड़ी ज़्यादा जमेगी।"
 
दूसरी ओर मुफ़्ती क़वी ने कहा कि जब मैं फ़ोन पर किसी और से बात कर रहा था तो क़ंदील ने चुपके से उनकी टोपी उठा ली। क़ंदील पहले भी विवाद में रह चुकी हैं। वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान ख़ान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर चुकी हैं।
webdunia
इसी साल मार्च में उन्होंने क्रिकेट के वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले एलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस (कपड़े उतार कर डांस) करेंगी।
लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और क़ंदील की ये ख़्वाहिश पूरी नहीं हो पाई।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'जनसमूह में योग करना हमाम में नहाने जैसा'