Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'वर्ड ऑफ़ द ईयर' का अर्थ जानते हैं आप?

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'वर्ड ऑफ़ द ईयर' का अर्थ जानते हैं आप?
, शुक्रवार, 1 दिसंबर 2017 (11:22 IST)
डिक्शनरी डॉट कॉम ने साल 2017 के सबसे प्रचलित अंग्रेजी शब्द के रूप में Complicit (कम्प्लिसिट) को चुना है जिसका अर्थ होता है सहभागिता। कम्प्लिसिट इस साल तब चर्चा में आया जब लोग शक्तिशाली व्यक्तियों या संस्थाओं की चुप्पी के लिए इसका बार-बार इस्तेमाल करने लगे।
 
कैसे चर्चा में आया यह शब्द?
सबसे पहले इस साल 12 मार्च को इसके इस्तेमाल में काफ़ी तेज़ी देखी गई जब अमेरिकी अभिनेत्री स्कारलेट जोहैनसन ने एक परफ्यूम के विज्ञापन के जरिए इवांका ट्रंप का मज़ाक उड़ाया था। विज्ञापन में स्कारलेट इवांका बनकर Complicit नाम के परफ्यूम का प्रचार कर रही हैं। विज्ञापन में परफ्यूम का प्रचार "खुशबू उस महिला के लिए जो यह सब कुछ रोक सकती है, लेकिन रोकती नहीं" कह कर किया जा रहा था।
 
इसके बाद फिर पांच अप्रैल को इसके इस्तेमाल में कई गुना वृद्धि देखी गई। इस बार खुद इवांका के एक इंटरव्यू के बाद यह हुआ जिसमें उन्होंने कम्प्लिसिट को नए सिरे से परिभाषा देने की कोशिश की। एक कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछा गया कि वो और उनके पति, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के कामों में कॉम्प्लिसिट हैं तो उन्होंने कहा, "अगर कुछ अच्छा करवाने के लिए और सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए सहभागी होना पड़े तो हाँ मैं सहभागी हू्ं।"
 
नया शब्द नहीं है कम्प्लिसिट?
वैसे अगर कम्प्लिसिट का अर्थ देखने के लिए डिक्शनरी पर नज़र डालें तो हम पाते हैं कि इसका अर्थ सकारात्मक तो बिल्कुल ही नहीं है बल्कि कम्प्लिसिट का इस्तेमाल हिंदी के लिप्त की तरह होता है और अक्सर आपराधिक मामलों में इसका प्रयोग होता है।
 
इसी प्रकार अन्य मौकों पर भी इस शब्द के इस्तेमाल में काफ़ी उछाल आया और इसे साल का शब्द या वर्ड ऑफ़ द ईयर चुना गया। वैसे यह बताना ज़रूरी है कि यह कोई नया शब्द नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल 1790 से किया जा रहा है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में 3 दिसंबर को संस्कृत जनपद सम्मेलन