Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए 5 प्रकार के बनाना फेस पैक, ड्राय स्किन पर दिखाएंगे चमत्कार

हमें फॉलो करें जानिए 5 प्रकार के बनाना फेस पैक, ड्राय स्किन पर दिखाएंगे चमत्कार
केला न केवल सेहत के लिए स्वास्थ्यवर्धक होता है बल्कि इसका फेस पैक बनाकर लगाने से आपकी त्वचा में भी निखार आ सकता है। केला का कई प्रकार से फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाया जा सकता हैं। आइए, जानते हैं 5 प्रकार के बनाना फेस पैक -
 
1 केला फेस पैक
 
यह सबसे आसान फेस पैक है, इसके लिए केले को मसल लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा ग्‍लो करने लगेगा।
 
2 केला और तेल फेस पैक
 
इसके लिए आप मसले हुए केले में कुछ बूंदे किसी भी तेल की मिलाएं जैसे ऑलिव ऑयल या बादाम तेल। अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर रखें फिर चेहरा धोलें।
 
3 केला और शहद फेस पैक
 
जिनकी त्वचा अधिक ड्राय है, उनके लिए केला और शहद फेस पैक लगाना बहुत कारगर साबित होगा, क्योंकि ये दोनों ही बहुत अच्छे मॉइश्चराइजर  होते हैं। इस फेस पैक को बनाने के लिए आधा मसले हुए केले में 1 चम्‍मच शहद मिलाएं। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 10-15 मिनट के लिए लगाएं फिर चेहरा धोलें। इससे ड्राय स्किन को भरपूर नमी मिलेगी और त्वचा ग्‍लो करने लगेगी।
 
4 केला और दूध फेस पैक
 
इसके लिए मसले हुए केले में बराबर मात्रा में दूध डालकर फेस पैक बनाएं। यह भी त्वचा को कोमल बनाएगा।
 
5 केला और ओट फेस पैक
 
इसके लिए आधे केला में, आधा छोटा कप ओट मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर रखें फिर हल्‍के हाथों से रगड़ कर धोलें। इस फेस पैक से आपके ब्‍लैकहेड निकलने में भी मदद मिलेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खराश को दूर कर आवाज को सुरीला बनाए मुलहठी, जानिए इसके 6 फायदे