जबजब स्किन की सतह पर गंदगी, डेड सेल्स या एक्स्ट्रा ऑयल जमने लगता है तो पोर्स बंद हो जाते हैं। चेहरे पर जमा डस्ट से एक्ने की समस्या होने लगती है। धीरे-धीरे यह चेहरे पर फैलने भी लगती है और चेहरा बेकार नजर आने लगता है।
चेहरे पर जमा गंदगी को घर पर कई तरीकों से हटा सकते हैं। साथ ही वह बेहद कारगर भी है। तो आइए जानते हैं कैसे घर में चेहरे पर जमा गंदगी को हटाया जा सकता है। अनक्लोगिंग पोर्स के बाद आपकी स्किन एकदम क्लीन एंड क्लीयर हो जाएगी।
1. शहद - शहद में मौजूद तत्व चेहरे पर जमा काली झाई को साफ करने में मदद करते हैं। इससे चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और आपके पोर्स खुल जाते हैं। आप शहद को लगाकर भाप भी ले सकते हैं और नॉर्मल मसाज करके पानी से धो सकते हैं।
2.चीनी और नींबू - चीनी नैचुरल एक्सफोलिएटर के तौर पर काम करता है। यह हमारे स्किन पोर्स को खोलने में मदद करता है। आप चीनी के साथ नींबू मिक्स करके हल्के हाथों से चेहरे पर स्क्रब कर लें। 15 मिनट बाद चेहरे को धो कर एलोवेरा जेल लगा लें।
3.चीनी और कॉफी - अगर आपके यहां पर रखी कॉफी एक्सपायर हो गई है तो आप उसे फेंके नहीं। जी हां, चीनी और कॉफी को मिक्स करके आप स्क्रब के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। इससे चेहरे पर मौजूद डेड सेल्स निकल जाएंगे। चेहरा धोकर आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं।
4.स्टीम - स्टीम लेने से चेहरे पर अधिक ग्लो आता है। यह एक तरह से क्लींजिंग प्रोसेस का काम करता है। आप अलग तरह से भाप लें सकते हैं। जी हां, चेहरे पर बिना कुछ लगाए भी भाप ले सकते हैं या एलोवेरा जेल लगाकर भी भाप ले सकते हैं। सप्ताह में 3 बार भाप लेने से चेहरा एकदम क्लीन हो जाता है।
5.दही - दही एक नैचुरल क्लींजर का काम करता है। इसका सेवन करने से भी अधिक लाभ मिलता है। जब यह चेहरे पर लगाया जाता है तो रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पोर्स को बंद करने में मदद करते है। इसे आप बेसन के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।
5.दही - दही एक नैचुरल क्लींजर का काम करता है। इसका सेवन करने से भी अधिक लाभ मिलता है। जब यह चेहरे पर लगाया जाता है तो रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड और प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पोर्स को बंद करने में मदद करते है। इसे आप बेसन के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।