Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

दूध के ये 9 'ब्यूटी सीक्रेट' आपको शर्तिया नहीं पता होंगे...

Advertiesment
हमें फॉलो करें ब्यूटी केयर टिप्स
दूध पीना जिनता सेहत के लिए फायदेमंद है, उतना ही फायदेमंद यह आपकी त्वचा के लिए भी है। इसे अलग-अलग सामग्री के साथ मिलकर चेहरे, गर्दन व अन्य हिस्सों पर लगाना भी सुंदरता के लिए बहुत ही कारगर होता है। आइए, आपको दूध के इस्तेमाल के 9 'ब्यूटी सीक्रेट' बताते हैं -
 
1 दूध को गुलाब जल में मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है।
 
2 दूध में थोड़ा सा नमक मिलाकर चेहरे पर सुबह-शाम लगाने से मुंहासे दूर होते हैं।
 
3 बादाम, बेसन, गाजर का रस दूध में मिलाकर उबटन की तरह लगाने से त्वचा में कमनीयता आती है।
 
4 दूध को पूरे शरीर पर लगाकर रगड़ने से त्वचा में चमक आती है।
 
5 नाखूनों को सुंदर बनाने के लिए कुछ देर दूध में भिगोकर रखें।
 
6 बर्तन साफ करने से हाथ खुरदूरे हो जाते हैं, इन पर में दूध में नींबू का रस मिला कर लगाने से आपके हाथ सुंदर होंगे।
 
7 होंठों का कालापन दूर करने के लिए दूध को होंठ पर प्रतिदिन लगाएं।
 
8 आधा चम्मच काला तिल और आधा चम्मच सरसों को बारीक पीसकर दूध में मिलाकर मुंहासे पर निरंतर लगाने से फायदा होता है।
 
9 चिरौंजी को दूध के साथ पीसकर लगाने से त्वचा चमकदार बनती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्रैल 2019 के मंगलकारी योग, जानें कब कर सकते हैं शुभ कार्यों की शुरुआत