Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से पाएं 5 आश्चर्यजनक फायदे

Advertiesment
हमें फॉलो करें benefits of baking soda for skin
बेकिंग सोडा अक्सर सभी के घरों में होता है। इसके इस्तेमाल से आपको कई प्रकार के सेहत व सौन्दर्य लाभ मिल सकते हैं। बेकिंग सोडा में ऐसे कई गुण होते है जो आपकी त्व्चा संबधी व अन्य कई समस्याओं को आसानी से दूर कर सकते हैं। आइए, जानते हैं बेकिंग सोडा के 5 आश्चर्यजनक इस्तेमाल - 
 
1. बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर लगाएं। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीइफ्लेमैटोरी गुणों के कारण यह आपकी त्वचा में आई सम्स्याओं से बचाव करता है और मुंहासों को आने से रोकता है।
 
2. बेकिंग सोडा में त्वचा के पीएच को नियंत्रित रखने का गुण होता है।
 
3. बेकिंग सोडा दांतों पर से पीलेपन की परत हटा देता है। इसके साथ ही यह बैक्टेरिया द्वारा बनने वाले एसिड को हटाकर दांतों को प्लाक से बचाता है।
 
4. अपने टूथब्रश पर टूथपेस्ट के साथ बेकिंग सोडा भी ले लीजिए और दो मिनिट तक ब्रश कीजिए। हर दिन एक बार कुछ दिन तक ऐसा करने से दांतों पर से पीलापन दूर हो जाएगा।
 
5. बेकिंग सोडा अल्केलाइन प्रकृति का होता है और इसका धूप में झुलसी त्वचा पर बेहतरीन असर होता है। इसके इस्तेमाल से जलन और खुजली बंद हो जाती है। यह एंटीसेप्टीक होने के कारण सनबर्न में काफी असरकारक होता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

11 बातें जिनसे मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न लेकिन करते हैं अगर यह बड़ी गलती तो हो सकती हैं नाराज