Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Beauty Care : अपनी ब्यूटी किट से निकालें पुरानी चीजें

Advertiesment
हमें फॉलो करें Beauty Care : अपनी ब्यूटी किट से निकालें पुरानी चीजें
लॉकडाउन का समय चल रहा है और हम में से ऐसे कई लोग हैं, जो इस समय का सही उपयोग कर खुद की देखभाल कर रहे हैं। चाहे वह देखभाल आपकी स्कीन की हो या आपकी हेयर की, इस समय का सही इस्तेमाल कर खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं, जो बहुत अच्छी बात है। लेकिन इसी के साथ एक और जरूरी काम है, जो आपकी त्वचा और आपकी खूबसूरती से जुड़ा हुआ है और वह है आपका ब्यूटी किट।
 
ऐसी कई लड़कियां होंगी जिनके ब्यूटी किट में सालोसाल से कुछ प्रोडक्ट पड़े होंगे लेकिन उन्हें निकालने का समय नहीं मिल पा रहा होगा और इन सब बातों पर ध्यान दिए बिना कहीं-न-कहीं वे हमारे इस्तेमाल में भी आ रहे होंगे। लेकिन यदि आप भी यही गलती कर रही हैं तो इसे तुरंत बंद कर दें और आज ही अपने ब्यूटी किट से निकालें पुरानी चीजों को, वरना ये प्रोडक्ट आपकी स्कीन को खराब कर सकते हैं।
 
तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट के बारे में, जो आपके ब्यूटी किट में मौजूद हैं।
 
आई लाइनर
 
अगर आपका लाइनर बहुत पुराना हो चुका है और आप अभी भी आपके किट में मौजूद है तो आप इसे तुरंत निकाल दें, क्योंकि किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट को 3 महीने से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ये आपकी त्वचा और आंखों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
 
पुरानी लिपस्टिक
 
यदि आपकी ब्यूटी किट में अभी भी कई शेड्स की लिपस्टिक्स हैं तो इन्हें अभी साफ कर दें, क्योंकि यही पुराने प्रोडक्ट आपकी त्वचा और आपके होंठों पर बुरा असर डालते हैं, क्योंकि एक्सपायर्ड प्रोडक्ट में ऐसे बैक्टीरिया आ जाते हैं, जो न सिर्फ आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं बल्कि आपके लुक को भी बिगाड़ सकते हैं।
 
फाउंडेशन
 
पुराने फाउंडेशन को अपने ब्यूटी किट से हटाना ही बेहतर होगा। इसका इस्तेमाल बिलकुल भी न करें, क्योंकि इसके इस्तेमाल से त्वचा में जलन और रेशेज आ सकते हैं।
 
आई शैडो
 
आई शैडो अगर 1 महीने से ज्यादा पुराना है तो इसे बदल दें और अपनी ब्यूटी किट में से इसे निकाल दें, क्योंकि आंखें बेहद नाजुक होती हैं। ऐसे पुराने प्रोडक्ट आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में संतों की हत्या देश के माथे पर कलंक है