चेहरे से ग्लो धीरे-धीरे गायब हो रहा है, तो बिलकुल घबराएं नहीं। हम आपको कुछ ऐसे घरेलू स्क्रब के बारे में बता रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की खोई हुई चमक वापस पा सकती है। तो आइए बिना देरी किए जानते हैं, कि आप घर में कैसे स्क्रब को तैयार कर सकती हैं।
चीनी और नींबू
चीनी और नींबू- 1 चम्मच चीनी लीजिए। अब इसमें आप आधा चम्मच नींबू का रस मिला लीजिए। अब बिलकुल हल्के हाथों से इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर स्क्रब करने के बाद चेहरा धो लें।
संतरे के छिलके का स्क्रब
संतरे के छिलके का स्क्रब। जी हां, संतरे के छिलके आपकी त्वचा में निखार लाने में सहायक हैं। इसके लिए बस आपको छिलके को सुखाकर पीस लेना है। अब इस पाउडर में कच्चा दूध मिलाकर आप अपने चेहरे पर लगा सकती हैं। संतरे के छिलके का पाउडर अच्छे स्क्रब का काम करता है।
चावल के आटे का स्क्रब
चावल का आटा और दही इन दोनों को समान मात्रा में मिला लीजिए। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज कीजिए और कुछ देर चेहरे पर रखकर साफ पानी से उसे धो लें।
बेकिंग सोडे का स्क्रब
घर पर झटपट चेहरे को चमकाना है तो 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, 1 छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा नींबू का रस और शहद मिलाएं। तैयार पेस्ट को त्वचा पर 5 मिनट के लिए लगाएं और चेहरे को धो लें। ध्यान रहे, इस पेस्ट का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए।