Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉफी केवल पीने के ही नहीं, चेहरे को निखारने के भी काम आ सकती है

हमें फॉलो करें कॉफी केवल पीने के ही नहीं, चेहरे को निखारने के भी काम आ सकती है
चाहे आपको कॉफी पीना ज्यादा न पसंद हो लेकिन इसका फेस पैक बनाकर आप चेहरे पर जरूर लगा सकते है। कॉफी का फेस पैक आपके सौन्दर्य को निखारने के लिए बहुत काम आ सकता है। आइए, जानते हैं 3 प्रकार से कॉफी के फेस पैक को बनाने का तरीका - 
 
1. हनी-कॉफी पैक :
 
हमें कॉफी और शहद बहुत पसंद हैं! और दोनों को मिलाने पर सोचिए हमें कितना लाजवाब पेस्ट मिलेगा। खूबसूरत, नरम त्वचा पाने के लिए प्रत्येक की 1-1 चम्मच मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें। सूखने के बाद इसे धो लें।
 
2. कोको-कॉफी पैक :
इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है! यदि इस कॉम्बो के बारे में सोचकर आपके मुंह में पानी आ रहा है तो सोचिए ये आपके चेहरे के लिए क्या कर सकते हैं! कोको और कॉफी दोनों एंटीऑक्सीडेंट होते हैं और थोड़ा-सा शहद (एक और एंटीऑक्सीडेंट) का उपयोग करके यह पेस्ट लगाकर आप अपनी त्वचा को पोषण देने के साथ-साथ आप पूरे दिन की जमा गंदगी भी साफ कर सकेंगे...
 
3. सूखी त्वचा के लिए पैक :
 
कॉफी पाउडर के साथ जरा-से जैतून के तेल का मिश्रण करके आपको सूखी त्वचा के लिए एक उपयोगी उपाय मिल जाएगा। बस इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। पैक को सूखने न दें, गीला रहे तब ही इसे धो लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 दिसंबर को मार्गशीर्ष अमावस्या, पितृदोष दूर करने के ये हैं 6 अचूक उपाय