लॉकडाउन के तहत पूरे देश के साथ ही सभी पार्लर भी बंद हैं और एक महिला की लॉकडाउन की सबसे बड़ी मुसीबत है उनकी बढ़ी हुई आईब्रो और ऐसे समय में वे अपनी आईब्रो को सही शेप में देख ही नहीं पा रही हैं। आखिर ऐसे समय में क्या किया जाए ताकि आपकी आईब्रो सही शेप में रहें और जब आप आईना देखें तो आपको यह बात परेशान भी न करे।
तो आइए जानते हैं कुछ खास टिप्स जिसे अपनाकर आप अपने घर में ही बना सकती हैं आईब्रो-
इन टिप्स को करें फॉलो-
सबसे पहले आप गुनगुने पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए। अब इसे आईब्रो ब्रश के माध्यम से अच्छी तरह से साफ कर लें।
अब आपको अपनी त्वचा को एक हाथ से टाइट पकड़ना है। अब धीरे-धीरे अपने आईब्रो के बालों को आईब्रो प्लकर (tweezer) की मदद से निकालें। लेकिन इस बात का जरूर ध्यान दें कि आप एक-एक करके अपने आईब्रो के बालों को साफ करें ताकि आपको इससे ज्यादा तकलीफ न हो, क्योंकि ऐसे में त्वचा लाल भी पड़ सकती है। जब आप आईब्रो को साफ करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपको हेयर ग्रोथ के डायरेक्शन में ही इसे निकालना है।
अब लंबी आईब्रो को सेट करने के लिए आईब्रो कैंची का इस्तेमाल करें और इन्हें सही शेप में लाएं।
अब अपनी आईब्रो को ब्रश के माध्यम से चेक करें कि आपकी आईब्रो सही शेप में आई है या नहीं?
इस बात का जरूर ध्यान दें कि आपको रोज थोड़े-थोड़े आईब्रो के एक्स्ट्रा बालों को निकालना है। यदि आप एक साथ ऐसा करती हैं, तो आपकी त्वचा लाल पड़ सकती है। साथ ही ज्यादा ग्रोथ का इंतजार न करें, थोड़ी ही ग्रोथ में इन्हें साफ करना शुरू कर दें तो ही यह बेहतर है।