Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन घरेलू फेस पैक से स्किन रहेगी टाइट और शाइनी, लौट आएगा खोया हुआ निखार

लम्बे समय तक जवां स्किन पाने के लिए अपनाएं ये अचूक टिप्स

हमें फॉलो करें Sandalwood Face Pack

WD Feature Desk

हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी त्वचा खूबसूरत और जवां बनी रहे, लेकिन कई बार उम्र से पहले ही त्वचा ढीली पड़ने लगती है। आज कल लाइफ स्टाइल और बढ़ते प्रदूषण की वजह से त्वचा ढीली पड़ने लगती है। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे फेस मास्‍क बताएंगे जो घर पर आसानी से तैयार हो जाते हैं और जिनके लगातार इस्तेमाल से ढीली पड़ गई स्किन फिर से टाइट और खूबसूरत हो जाती है।

स्किन टाइट करने के लिए फेस मास्‍क – Face Masks For Skin Tightening In Hindi

मुल्तानी मिट्टी मास्क:
मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर के ढीली त्वचा का उपचार किया जा सकता है। यह त्वचा से डेड स्किन निकालने के साथ-साथ गहराई से उसकी सफाई करती है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को फ्रेश और चमकदार बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है (8)। स्किन टाइट करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल इस प्रकार से कर सकते हैं: 
  • एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण को अपनी त्वचा पर लगाएं।
  • इसके बाद 15 मिनट तक इंतजार करें और फिर अंत में साफ पानी से त्वचा धो लें।
 
बनाना मास्क:
बढ़ती उम्र के प्रभाव के कारण भी त्वचा ढीली पड़ने लगती है। ऐसी स्थिति में बनाना मास्क लाभकारी साबित हो सकता है। केला एंटी एजिंग गुण से समृद्ध होता है, जो त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों को धीमा कर सकता है। इसके अलावा, केले में विटामिन-सी भी मौजूद होता है, जो स्किन टाइट रखने में मदद कर सकता है। ढीली त्वचा का उपचार करने के लिए बनाना मास्क इस तरह बना सकते हैं:
 
  • एक पके केले को अच्छी तरह मैश कर लें।
  • फिर उसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें।
 
एग वाइट मास्क:
फेस टाइटनिंग टिप्स के तौर पर अंडे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल, अंडे के सफेद भाग में एजिंग के प्रभाव को कम करने के गुण होते है। ऐसे में फेस मास्क के रूप में इसका इस्तेमाल कर त्वचा को ढीला होने से बचाया जा सकता है। स्किन को टाइट करने के लिए अंडे का फेस मास्क नीचे बताए गए तरीकों से बना सकते हैं:
 
  • सबसे पहले अंडे के सफेद भाग को निकाल लें।
  • अब उसमें शहद मिलाकर उसे अच्छे से मिलाएं।
  • इसके बाद इस मिश्रण को त्वचा पर लगाएं।
  • 15 मिनट बाद चेहरा अच्छे से धो लें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लोहे के बर्तनों से जुड़े इन 7 मिथकों पर ना करें यकीन, जानें क्या है सच्चाई