Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बप्पा के स्वागत के लिए खास महाराष्ट्रीयन लुक में हों तैयार, बनाएं अपने लुक को सबसे अलग

जानिए नौवारी साड़ी पहनने से लेकर मेकअप और हेयरस्टाइल टिप्स

हमें फॉलो करें Trendy Makeup

WD Feature Desk

, मंगलवार, 3 सितम्बर 2024 (13:27 IST)
Trendy Makeup
 
Ganesh Chaturthi 2024: त्योहारों का मौसम आ चुका है। भारत त्यौहारों का देश है और इसलिए यहाँ हर त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। जैसे कि अब गणेश चतुर्थी आने को है। इस मौके पर पूरे भारत में 10 दिनों तक गणेश जी की पूजा होती है। हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश को पूजा जाता है।

गणपति उत्सव के दौरान हर कोई नए-नए कपड़े पहनता है और खुशियां मनाता है। वैसे तो गणेश उत्सव पूरे देश में मनाया जाता है, लेकिन इसका असली चेहरा महाराष्ट्र में देखने को मिलता है। हर सड़क और हर जगह आपको बप्पा का स्वागत करते लोग दिख जाएंगे। बप्पा का स्वागत खूब अच्छे से सज-संवर के किया जाता है। ऐसे में महिलाएं इस दिन खूब अच्छे से तैयार होती हैं। अगर आप भी अपने लुक को सबसे अलग हटकर दिखाना चाहते हैं, तो ये टिप्स आप अपना सकते हैं।ALSO READ: Ganesh Chaturthi Celebration: कैसे बनाएं ईको फ्रेंडली गणेश, जानें 10 सरल टिप्स

Outfit tips: महाराष्ट्रीयन लुक के लिए सबसे जरूरी नौवारी साड़ी है। इसके बिना आपका लुक अधूरा है। वहीं ये साड़ी दूसरी साड़ियों से काफी अलग होती है और इसे कैरी करने का स्टाइल भी अलग होता है। 9 फीट लंबी ये साड़ी बांधने में थोड़ी मुश्किल होती है पर पहनने के बाद इसका लुक बेहद सुंदर दिखता है।

नौवारी साड़ी पहनने का तरीका:
  • नौवारी साड़ी पहनने के लिए सबसे पहले साड़ी को लंबाई में बराबर भागों में बांट लें।
  • अब कमर के आधे हिस्से को बाईं ओर और आधे हिस्से को दाईं ओर लाते हुए आगे की ओर लाएं।
  • अब साड़ी के छोटे-छोटे हिस्से को दोनों तरफ से पकड़कर अच्छे से बांध लें।
  • साड़ी को दाहिनी ओर पैरों के बीच खींचें, फिर प्लीट्स बनाते हुए साड़ी को बाएं कंधे पर मोड़ें।
  • अब बायीं ओर की साड़ी को पैर से हटा दें।
  • इसके बाद चौड़ाई वाली साइड में प्लीट्स इस तरह बनाएं कि साड़ी का बॉर्डर ऊपर की तरफ रहे।
  • अब इसे नाभि के सामने से इन करते हुए अच्छे से टक कर लें।
  • इसके बाद साड़ी के एक्स्ट्रा बचे पार्ट की प्लीट्स करते हुए पीछे की तरफ से टक कर दें। आपकी नौवारी तैयार है।
 
कैसे करें साड़ी से मैचिंग मेकअप : खूबसूरत साड़ी संग बेहतरीन गहने और उस पर अगर अच्छा सा मेकअप हो जाए तो बात बन जाती है। अगर आप गणेश उत्सव में एथनिक लुक कैरी कर रही हैं तो कुछ इस तरीके का मेकअप आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा। आइये जानते हैं गणेश उत्सव पर कैसे करें फेस्टिव मेकअप

1. स्किन को करें तैयार- चेहरे पर कभी भी डायरेक्ट मेकअप नहीं लगाएं। स्किन को हाइड्रेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी त्वचा पर बर्फ का उपयोग करना चाहिए। बर्फ से अपनी स्किन को रब कर लें। ऐसा करने से मेकअप अच्छे से सेट हो जाता है।

2. ऐसे करें मेकअप- फेस को स्ट्रकचर देने के लिए कॉन्टूरिंग करें। अब मेकअप बेस को सेट करने के लिए ट्रांसपेरेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। अब मेकअप फिक्सर लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक रहेगा।

3. आई मेकअप पर भी खास ध्यान- आईशैडो लगाएं। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। इसके लिए आपको एक लिपस्टिक चाहिए होगी। लिपस्टिक को अपनी उंगली पर लगा लें। इसे हल्के से आंंखों पर ब्लेंड करें। फिर काजल लगा लें।

4. ब्लशर और लिपस्टिक- अपने चीक्स को रोजी टच देने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल करें। इसमें चाहे तो आप प्लेन या फिर स्पार्कली प्रॉडक्ट चुन सकती हैं। अब लास्ट में लिप्स पर लिप्स्टिक लगाएं।

5. ऐसे करे स्किनकेयर- रात को सोने से पहले हमेशा मेकअप रिमूव करना चाहिए। अगर आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप नारियल के तेल का उपयोग कर सकती हैं। चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं और रगड़ें। अब फेश वॉश से त्वचा को साफ कर लें। मॉश्चराइज़र लगाना कभी ना भूलें।

फेस्टिव लुक के लिए बालों की कैसे करें स्टेलिंग-
एथेनिक आउटफिट्स को कंप्लीट करने के लिए ये हैं कुछ सुपर ट्रेंडी हेयर स्टाइलिंग आइडियाज
1. रेट्रो हेयर स्टाइल-
गणेश उत्सव के दौरान अपने साड़ी लुक्स को रिट्रो फील देना चाहती हैं, तो बालों को फ्रेश गुलाबो के साथ एक्सेसराइज कर सकती हैं। स्टाइलिश व्हाइट साड़ी को सॉफ्ट और लूज कर्ल्स के साथ खूबसूरत लाल गुलाबों से स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह का हेयर स्टाइल आजकल काफी ट्रेडिंग है। इसे आप गणेश चतुर्थी पूजा के दौरान साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

2. पोनीटेल हेयर स्टाइल-
पोनीटेल हेयर स्टाइल किसी भी एथेनिक आउटफिट को खूबसूरती से स्टाइल करने के लिए सबसे सुंदर और आसान हेयर स्टाइल होता है। लेकिन फेस्टिवल्स के लिए परफेक्ट पोनीटेल हेयरस्टाइल चाहती हैं, तो बालों को सिंपल लो पोनीटेल में टाय कर खूबसूरत गोल्डन लेस से एक्सेसराइज किया जा सकता है। आप लेस के बजाय अपना ट्रेडिशनल परांदा भी स्टाइल कर सकती हैं।

3.क्लासिक गजरा बन-
नौवारी साड़ी के लिए जूड़ा सबसे बेस्ट हेयरस्टाइल है। खास फेस्टिवल सीजन हेयर स्टाइलिंग की बात करें और देसी स्लीक गजरा बन ऑप्शन में न हो, तो नहीं हो सकता है। पूजा फेस्टिवल्स के दौरान किसी भी एथेनिक आउटफिट को क्लासिक बन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया जा सकता है। एक बेहद खूबसूरत नौवारी साड़ी के साथ सेंटर पार्टीशन स्लीक बन हेयरस्टाइल को टाय किया जा सकता है। आप इसे साड़ी और सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
ALSO READ: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना से पहले कैसे गणपति बप्पा का घर में कराएं मंगल प्रवेश?
 

 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Bad Cholesterol को जड़ से खत्म कर देगा ये जूस! जानें 5 बेहतरीन फायदे