Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देसी घी में मिला लें ये मामूली चीज़, दाग धब्बे जड़ से हो जाएंगे गायब

2 बूंद देसी घी में मिला लें ये चीज़, त्वचा होगी बेदाग और ग्लोइंग

हमें फॉलो करें Ghee On Face

WD Feature Desk

Ghee On Face
  • चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए घी फायदेमंद है।
  • यह आपकी त्वचा में चमक लाने में मदद करता है।
  • काले होंठों के लिए भी देसी घी फायदेमंद है।
Ghee Benefits for Skin : कई लोगों को त्वचा संबंधी समस्याएं होती हैं जिसमें दाग-धब्बे या पिगमेंटेशन की समस्या अधिक होती है। ऐसे में कई तरह के नुस्खे इस्तेमाल करने के बाद भी पिगमेंटेशन कम नहीं होती है। बेदाग त्वचा सभी को पसंद होती है और एक अच्छे मेकअप से ज्यादा अच्छी स्किन होना ज़रूरी होता है। ALSO READ: Beetroot Face Pack: गुलाब जैसा खिल उठेगा चेहरा, इस तरह लगाएं चुकंदर फेस पैक
 
ऐसे में कई लोग अच्छी स्किन के लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट, स्किनकेयर और घरेलू नुस्खों को ट्राई करते हैं लेकिन उन्हें रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में आप घर बैठे अपनी किचन में रखी 2 सामग्री की मदद से अपने चेहरे को बेदाग बना सकते हैं। इस रेमेडी की मदद से आप चेहरे से दाग-धब्बे को कम कर सकते हैं (Ghee Homemade Face Pack)। साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए भी यह रेमेडी बहुत लाभकारी है। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपनी त्वचा से दाग-धब्बे की समस्या को कम कर सकते हैं...
webdunia
घर बैठे पायें बेदाग त्वचा, घी में मिला लें ये चीज़ | Ghee Homemade Face Pack
आप अपने चेहरे के अनुसार 2-3 बड़ी चम्मच घी लें। इसके बाद इसमें हल्दी मिलाएं। अगर घी गाय का है तो ज्यादा बेहतर होगा। आप घी में अच्छे से हल्दी को मिलाएं और अपने चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं रखें। इसके बाद साफ कपड़े की मदद से आपने चेहरे को वाइप कर लें। आपकी स्किन ग्लोइंग और बेदाग नज़र आएगी। 
 
हल्दी चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती है जो चेहरे से दाग-धब्बे को कम करने में मदद करती है। ध्यान रखें कि चेहरे पर हल्दी लगाने के लिए कच्ची हल्दी या आर्गेनिक हल्दी का ही इस्तेमाल करें। मार्किट में बिकने वाली हल्दी में कलर भी मौजूद होता है जिससे चेहरे पीला पड़ जाता है और स्किन एलर्जी भी हो सकती है।
 
चेहरे पर घी लगाने के फायदे | Ghee Benefits for Skin
  • चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए, पानी और देसी घी को बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इससे चेहरे की हल्के हाथ से मालिश करें। रूखापन दूर होगा और त्वचा कोमल होगी।
  • त्वचा को हाइड्रेट रखने का काम भी देसी घी करता है। पूरे शरीर पर देसी घी की मालिश करें फिर गुनगुने पानी से नहाएं। इससे त्वचा मुलायम होगी।
  • यह आपकी त्वचा में चमक लाने के साथ ही चेहरे की रंगत भी निखारता है।
  • फटे होठों पर देसी घी लगाकर सोने से वे ठीक होकर मुलायम होने लगते है।
  • अगर आपके होंठ काले हो गए हैं तो इनकी रंगत वापस लाने के लिए भी देसी घी अच्छा विकल्प है।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादी से पहले ज़रूर जान लें ये 5 Bridal Hacks वरना होंगी परेशान