Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्दियों में ग्लिसरीन और गुलाबजल से पाएं खूबसूरत त्वचा, जानि‍ए इसके 5 फायदे

Advertiesment
हमें फॉलो करें सर्दियों में ग्लिसरीन और गुलाबजल से पाएं खूबसूरत त्वचा, जानि‍ए इसके 5 फायदे
सर्दी के मौसम में त्वचा की देखभाल काफी मुश्किल होती है। सर्द मौसम में रूखी और बेजान त्वचा में जान लाने के लिए ग्लिसरीन और गुलाबजल आपकी त्वचा पर कमाल का असर करता है। जानिए ग्लसरीन और गुलाबजल के यह 5 बेहतरीन फायदे -
 
1 ग्लिसरीन के साथ गुलाबजल का मिश्रण आपकी त्वचा को नमी के साथ-साथ निखार भी देता है। सर्दियों में रूखी त्वचा से आप भी परेशान हो रहे हैं, तो ग्लिसरीन और गुलाबजल मिलाकर सोते वक्त अपनी त्वचा पर जरूर लगाकर देखें। सुबह आपकी त्वचा नर्म मुलायम हो जाएगी।
 
2 इस मिश्रण का त्वचा पर प्रयोग कर आप अपनी त्वचा को मौसम के अनुकूल आसानी से बना सकते हैं। यह आपकी त्वचा का रूखापन, मृत त्वचा और अन्य अनियमितता को हटाकर कंडि‍शनिंग करता है।
 
3 बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर यह आपको जवां दिखने में मदद करता है। गुलाबजल में एंटी एजिंग गुण मौजूद होते हैं और ग्लिसरीन का इस्तेमाल आपकी झुर्रियों को कम कर सकता है।
 
4 सर्दी के दिनों में देखभाल के बावजूद त्वचा बेजान और ढीली हो जाती है। इससे बचने के लिए ग्लिसरीन और गुलाबजल का मिश्रण आपके लिए काम की चीज है। यह आपकी त्वचा करे खि‍ला-खि‍ला बनाए रखने में मददगार है।
5 रात के समय इस मिश्रण का इस्तेमाल आपकी त्वचा को ठंड के दुष्प्रभाव से बचाता है, साथ ही उसे चिकनाई प्रदान करता है जिससे त्वचा में रूखापन नहीं रहता और उसकी दमक भी बढ़ जाती है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

24 जनवरी को जब शनि बदलेंगे अपना घर तो क्या होगा 12 राशियों पर असर