Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्किन के लिए जादुई है ग्रीन टी की पत्तियां, जानिए इससे बनने वाले ये 3 खास फेस पैक्स के बारे में

Advertiesment
हमें फॉलो करें green tea face mask

WD Feature Desk

, शनिवार, 14 जून 2025 (17:26 IST)
green tea for face: आज की तेज-तर्रार और तनाव से भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा हमेशा ताजगी से खिला-खिला और दमकता हुआ दिखे। लेकिन धूल, प्रदूषण, खराब खानपान और नींद की कमी हमारी त्वचा की चमक को धीरे-धीरे छीन लेती है। ऐसे में लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं जो या तो अस्थायी लाभ देते हैं या फिर साइड इफेक्ट्स के रूप में स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में मौजूद ग्रीन टी सिर्फ हेल्थ के लिए नहीं बल्कि ब्यूटी के लिए भी कमाल कर सकती है? अगर नहीं, तो इस लेख में हम जानेंगे कि ग्रीन टी से फेस पैक कैसे बनाएं और यह आपके चेहरे के लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।
 
ग्रीन टी स्किन के लिए क्यों है जादुई?
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो त्वचा को अंदर से साफ करने के साथ-साथ उसे जवान बनाए रखने में मदद करते हैं। इसमें मौजूद पॉलीफेनॉल्स त्वचा से टॉक्सिन्स निकालते हैं, मुंहासों को रोकते हैं और फाइन लाइन्स को कम करने में भी सहायक होते हैं। यही कारण है कि ग्रीन टी का फेस पैक एक नेचुरल और असरदार उपाय माना जाता है।
 
ग्रीन टी फेस पैक कैसे बनाएं? जानें स्टेप-बाय-स्टेप विधि
1. ग्रीन टी और शहद का फेस पैक : त्वचा को नमी और ग्लो देने के लिए
सामग्री:
1 टीस्पून ग्रीन टी पाउडर (या इस्तेमाल की गई टी बैग से निकाली गई पत्तियां)
1 टीस्पून शहद
 
विधि:
इन दोनों को अच्छे से मिलाकर एक स्मूद पेस्ट तैयार करें। चेहरे को साफ कर लें और इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं। सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। यह पैक स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज़ करता है और नेचुरल ग्लो लाता है।
 
2. ग्रीन टी और दही का फेस पैक - डार्क स्पॉट्स और टैनिंग के लिए
सामग्री:
1 टीस्पून ग्रीन टी
1 टीस्पून फ्रेश दही
 
विधि:
दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक रखें। यह टैनिंग हटाने और स्किन को ब्राइट करने में मदद करता है। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करने से फर्क दिखने लगेगा।
 
3. ग्रीन टी और बेसन का पैक - ऑयली स्किन के लिए बेस्ट
सामग्री:
1 टीस्पून ग्रीन टी
1 टीस्पून बेसन
कुछ बूंदें नींबू का रस
 
विधि:
सभी सामग्री को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। यह पैक एक्स्ट्रा ऑयल को हटाता है और स्किन को मैट लुक देता है।
 
ग्रीन टी फेस पैक के फायदे: 
  • मुंहासे और ब्लैकहेड्स को कम करता है
  • स्किन से डेड सेल्स हटाकर नैचुरल ग्लो लाता है
  • एजिंग साइन को धीमा करता है
  • ऑयली और पिंपल-प्रोन स्किन के लिए बेहद लाभदायक
  • स्किन को टाइट और क्लियर बनाता है
फेस पैक इस्तेमाल करने के टिप्स: 
  • हमेशा फेस पैक लगाने से पहले चेहरा साफ करें
  • हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट करें
  • फेस पैक को आंखों के पास न लगाएं

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फादर्स डे 2025: पिता कब हो जाते हैं दुखी, जानिए 5 खास कारण