Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन टिप्स से आप भी पा सकती हैं खूबसूरत शाइनी बाल

हमें फॉलो करें इन टिप्स से आप भी पा सकती हैं खूबसूरत शाइनी बाल
लंबे बालों की चाहत हर लड़की की होती है। लंबे, खूबसूरत व शाइनी सिल्की बाल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। बालों को बढ़ाना आसान भी तो नहीं है, लेकिन यदि आप अपने बालों की अच्छे से केयर रूटीन के साथ करें तो आप इच्छानुसार खूबसूरत बालों की तमन्ना को पूरा कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिसे फॉलो कर आप भी पा सकती हैं खूबसूरत शाइनी बाल।
 
इन बातों का रखें ध्यान और पाएं खूबसूरत शाइनी बाल
 
रोजाना शैम्पू करने से बचें : यदि आप भी रोज अपने बालों को शैम्पू से वॉश करती हैं तो इस आदत को अभी बदल दीजिए। रोज-रोज शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बाल ड्राई हो सकते हैं और उनकी चमक भी इससे कम हो जाती है। रोज शैम्पू करने के बजाय आप हफ्ते में 3 बार शैम्पू का इस्तेमाल करें।
 
मसाज को करें अपने केयर रूटीन में शामिल : अगर आप पैराशूट ऑइल का इस्तेमाल करती हैं तो इसके साथ ही आप अपने ऑइल में मैथी दाने को मिलाकर रख सकती हैं और इस ऑइल से अपने बालों की मसाज कर सकती हैं। इससे आपके बालों को अच्छा पोषण मिलेगा, साथ ही आपके बालों में सॉफ्टनेस भी आएंगी।
 
धीरे-धीरे करें अपने बालों में कंघी : यदि आप भी जल्दी के चक्कर में अपने बालों में बहुत जल्दी-जल्दी कंघी करती हैं तो इससे आपके बालों को काफी नुकसान हो सकता है। ऐसा करने से आपके बाल कमजोर होंगे और जल्दी टूटने लगेंगे।
 
कंडीशनर का इस्तेमाल करना न भूलें : यदि आप कंडीशनर का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो इसका इस्तेमाल करना शुरू कीजिए। जब भी आप शैम्पू करें, तो कंडीशनर को न भूलें।
 
बालों को हर 3 महीने में आधे से 1 इंच तक ट्रिम किया करें। अपने लंबे बालों के लिए काफी वक्त तक अनदेखा करते रहने की वजह से आपके बालों में स्प्लिट एन्ड्स बढ़ते जाते हैं। ये फिर आगे जाकर आपके बालों की जड़ों तक पहुंच जाते हैं, जो डैमेज करने के साथ ही ग्रोथ को धीमा कर देते हैं। 
 
अगर आप अपने बालों पर ब्लो ड्राई या स्टैटेनिंग का इस्तेमाल करती हैं तो इसके साथ ही हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल भी करें जिससे कि आपके बालों पर हीट का प्रभाव न पड़े। यदि आप यह सावधानी नहीं रखती हैं तो हीट आपके बालों को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है और आपके बाल रूखे होने के साथ-साथ झड़ना भी शुरू हो जाएंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BR Ambedkar Death Anniversary: 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि