Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्याज के छिल्कों के इस्तेमाल से पाएं बेहतरीन सेहत और सौन्दर्य लाभ

हमें फॉलो करें प्याज के छिल्कों के इस्तेमाल से पाएं बेहतरीन सेहत और सौन्दर्य लाभ
ये तो आप जानते ही हैं कि प्याज को किसी भी रूप में अपनी डाइट में शामिल करना सेहत के लिए लाभदायक होता है। लेकिन शायद ही आपको ये पता हो कि प्याज के छिल्के भी आपके बड़े काम आ सकते हैं। जी हां, हम आपको प्याज के छिल्कों के इस्तेमाल होने वाले कुछ ऐसे सौन्दर्य लाभ बता रहे हैं जिन्हें जानने के बाद आप कभी प्याज के छिल्कों को फेंकेंगे नहीं बल्कि उन्हें अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करेंगे।
 
आइए, जानते हैं प्याज के छिल्कों का इस्तेमाल और इनसे होने वाले फायदे...
 
1. बैड कोलेस्ट्राल कम करने में मदद करता है -

इसके लिए आपको प्याज के छिलकों को पूरी रात पानी में भिगोकर रखना है और सुबह इस पानी को पीना है। इसका स्वाद आपको जरूर अच्छा नहीं लगेगा, इसलिए आप चाहें तो इसमें शहद या चीनी मिलाकर भी पी सकते हैं। रोजाना इसके सेवन से आपको कुछ दिनों में फर्क जरूर नजर आएगा है।
 
 
2. त्‍वचा की एलर्जी से राहत दिलाएगा -

यदि आपको त्‍वचा में किसी चीज से एलर्जी है तो आप ऊपर बताई गई विधि से ही प्याज के छिलकों का पानी बनाएं (यानी कि रातभर प्याज के छिलकों को पानी में भिगोकर रखें और सुबह प्याज के छिलकों का पानी तैयार है) अब इस पानी से रोजाना अपनी त्‍वचा साफ करें।
 
3. बालों को बनाएो खूबसूरत -

आप बालों को चमकदार बनाने के लिए कई तरह के कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं, तो अब से आप प्याज के छिलकों का पानी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाएंगे।
 
 
4. चेहरे के दाग-धब्बे हटाएं -

चेहरे के दाग-धब्बे से निजात पाने के लिए आप प्याज के रसयुक्त छिलके का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप प्याज के छिलके में हल्दी मिलाकर दाग-धब्बे वाली जगह पर लगाएं। जल्द ही आपको फर्क दिखेगा।
 
5. खराब गले को ठीक करें -

यदि कभी आपका गला खराब हो जाए तो आप प्याज के छिलकों को गर्म पानी में उबालें फिर इस पानी को पी लें। गले से संबंधित परेशानियों में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद लाभकारी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीयता के जीवंत परिचायक थे छत्रपति शिवाजी महाराज