Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 hair oil जो आपकी बालों के ग्रोथ के लिए हैं काम के

हमें फॉलो करें hair care tips
- ईशु शर्मा 
 
अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हर कोई लंबे और घने बाल चाहता है। तेल आपके बालों को न सिर्फ पोषक तत्व देता है, बल्कि ये आपके दिमाग को भी रिलैक्स करता है। साथ ही बालों में तेल की मसाज करने से स्कल में रक्त संचार बढ़ता है जिससे बाल तेज़ी से ग्रो होते हैं।

बाजार में कई तरह के तेल मौजूद है और आप अपनी स्कल स्किन के हिसाब से तेल चुन सकते है, पर हमेशा कोशिश करें कि नेचुरल ऑयल ही आप खरीदें और ऑयल खरीदते समय इंग्रेडिएंट्स ज़रूर पढ़ें। 
 
चलिए जानते है 5 ऐसे हेयर ऑयल जो आपके बालों की ग्रोथ के लिए है लाभकारी.......
 
1. अरंडी का तेल (Castrol Oil) 
 
अरंडी यानि कैस्ट्रॉल ऑयल बालों की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। अरंडी के तेल में विटामिन E, एंटीबैक्टीरियल और ओमेगा-6 जैसे गुण मौजूद होते हैं। अरंडी का तेल बहुत चिपचिपा होता है इसलिए आप इसे किसी अन्य तेल के साथ मिलाकर लगाएं और 3-4 घंटे बाद बालों को अच्छे से धो लें।
 
2. नारियल तेल (Coconut Oil) 
 
नारियल तेल हमारे बालों के लिए बहुत हेल्दी होता है। नारियल तेल आपके बालों को नमी देता है जिससे बाल झड़ना, डैंड्रफ, रूखे बाल जैसे कई समस्या दूर हो जाती है। नारियल तेल खरीदते समय हमेशा इंग्रेडिएंट्स पढ़े और 100% नेचुरल नारियल तेल ही खरीदें। 
 
3. जोजोबा तेल (Jojoba Oil) 
 
जोजोबा तेल बालों को सेहतमंद बनाता है और बालों को गहराई से पोषण देता है। जोजोबा तेल में विटामिन E, विटामिन C, विटामिन B कॉपर और जिंक मौजूद होता है जो पके बालों को मज़बूत बनाने के साथ बाल झड़ना भी कम करता है। आप हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
4. तिल का तेल (Sesame Oil) 
 
तिल के तेल में एंटी ऑक्सीडेंट्स, ओमेगा-3, ओमेगा-6 और विटामिन E जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। ड्राई स्कल के लिए तिल का तेल बहुत लाभकारी होता है और साथ ही ये रुसी, बाल झड़ना, डैमेज बाल जैसी कई समस्या को दूर करता है। बेहतर परिणाम के लिए आप तिल के तेल में मेथी के दाने मिलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
5. टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil) 
 
टी ट्री ऑयल बालों को सेहतमंद रखने के लिए बहुत फायदेमंद है। टी ट्री ऑयल आपके बालों को हानिकारक तत्वों से बचाता है और आपके बालों को झड़ने से रोकता है। हमेशा नेचुरल टी ट्री ऑयल का ही इस्तेमाल करें और हानिकारक प्रोसेस्ड ऑयल से बचें।

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

webdunia

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जलेस के मासिक रचना पाठ में प्रदीप मिश्र ने किया कविता पाठ