Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सर्दियों में कैसे करें फटाफट मेकअप

Advertiesment
हमें फॉलो करें Makeup Tips
सर्दी का मौसम आ चुका है और गर्मी के दिनों की अपेक्षा सर्दियों के मौसम में मेकअप (Makeup in winter) काफी उभर कर दिखाई देता है। कई लोगों को हर मौसम में मेकअप करने का शौक होता है, चाहे फिर गर्मी हो, बारिश या सर्दी के दिन। अत: वे लोग मेकअप से जुड़ीं जानकारियों से हरदम अपडेट रहना भी पसंद करते हैं। 
 
सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगों को त्वचा की बेरुखी परेशान कर देती है, क्योंकि सर्दियों में उनके चेहरे पर काफी ड्राईनेस नजर आने लगती है और ऐसे में मेकअप भी भद्दा दिखने लगता है। लेकिन आपको बिलकुल भी घबराने की आवश्‍यकता नहीं है। यहां आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स, जिसको आजमा कर आप इस परेशानी से निजात पा सकती हैं। 
 
आइए जानें सर्दी में फटाफट मेकअप करने के सरल टिप्स- makeup tips in winter
 
1. सर्दियों के मौसम में मेकअप से पहले एक अच्छे क्लींजर से अपने पूरे चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन कर लें। यह क्लींजर जहां आपके चेहरे पर जमी गंदगी को साफ करेगा, वही चेहरे को सॉफ्टनेस भी देगा। 
 
2. अब एक अच्छे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें तथा अपने पूरे चेहरे पर इसे लगा लगा कर हल्की-हल्कीसी मसाज करें। 
 
3. मॉइस्चराइजर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आप प्राइमर का इस्तेमाल करें। 
 
4. आपका चेहरा अब बेस सेट करने के लिए तैयार है। 
 
5. अब आपको अपने चेहरे के कलर के हिसाब से फांउडेशन का चुनाव करना है। अत: आप एक अच्छा फांउडेशन लें, जो आपके चेहरे की स्कीन से मैच करता हो। इससे एक शेड ज्यादा न कम। 
 
6. अब बेस को सेट करने के लिए हल्का सा कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि आपको सिर्फ अपने बेस को सेट करने के लिए ही इसका इस्तेमाल करना है। 
 
7. मेकअप करते समय अपनी आंखों पर डार्क काजल, मस्कारा और लाइनर का इस्तेमाल जरूर करें, क्योंकि ठंड के मौसम में आंखों को हाइलाइट करते हैं, इसलिए अपनी आंखों को नजरअंदाज न करें।
 
8. अब बारी है आपके होठों की। अत: अपने होठों पर पेट्रोलियम जैली (Petroleum jelly) का इस्तेमाल जरूर करें। यह आपके होठों को ड्राईनेस से बचाने में मददगार होगी। अत: लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले इसका उपयोग करें। चूंकि मेकअप में हाइलाइट बहुत जरूरी होता है।
 
खासकर इसका इस्तेमाल सर्दी के मौसम में किया जाए तो यह आपको एकदम परफेक्ट लुक देने में मदद करेगा, साथ ही इस तरह से सर्दियों में किया गया फटाफट मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रेम से शुरुआत करें