Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीले नाखून आपको शर्मिंदा तो नहीं कर रहे, 3 तरीके से बनाएं नाखून को सेहतमंद

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीले नाखून आपको शर्मिंदा तो नहीं कर रहे, 3 तरीके से बनाएं नाखून को सेहतमंद
, गुरुवार, 8 जुलाई 2021 (11:14 IST)
सुंदर, लंबे और मजबूत नाखून आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं। लड़कियां अलग-अलग तरह के नेल  पेंट लगाती है,ताकि नाखून और भी अधिक सुंदर दिखे। लेकिन नेल पेंट हटाने के बाद नाखूनों की असली वाली खूबसूरती गायब हो जाती है। नाखून एक दम पीले पड़ जाते हैं। जिन्हें देखकर आपकी भी नाक  सड़ जाती है। दरअसल नेल पॉलिश में मौजूद केमिकल से आपके नाखून ऊपर से तो खूबसूरत दिखते हैं  लेकिन अंदर से वह बेकार हो जाते हैं। लेकिन आप अपने नाखूनों की पुरानी चमक वापस पा सकते हैं कुछ उपाय अपनाकर।

1.नींबू और बेकिंग सोडा को मिक्स करके आप नाखूनों पर क्लींजिंग की तरह इस्तेमाल कर सकती है। आधा कटोरी नींबू का रस और 2 चम्मच बेकिंग सोड़ा। इन दोनों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। और लगाने के 10 मिनट बाद टूथब्रश की मदद से अच्छे से स्क्रब करें। और फिर गुनगुने पानी से नाखून को साफ कर लें। आपके नाखून एकदम चमकदार हो जाएंगे। यह जरूर है कि नेल पेंट लगाने से नाखून मजबूत होते हैं और वह बहुत जल्दी नहीं टूटते हैं। तो आप नाखून की सफाई कर नेलपेंट लगा सकते हैं।

2. टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी नाखूनों को साफ करने के लिए किया जाता है। टूथपेस्‍ट में मौजूद बेकिंग सोडा और पेरोक्साइड होता है जिससे नाखून साफ और मजबूत होते हैं। नाखूनों की सफाई के लिए नेल फाइलर की मदद से साफ कर लें। इसके बाद नाखूनों पर टूथपेस्ट लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद नाखून को हल्‍के हाथों से टूथब्रश से साफ करें। और आखिरी में गुनगुने पानी से नाखूनों को साफ कर नैपकिन से हल्‍के हाथों से पोंछ लें।

3.नींबू और नींबू के छिलके का प्रयोग कई तरह से किया जाता है । अब नाखूनों की सफाई के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है। जी हां, आपको सिर्फ नाखूनों पर नींबू के छिलकों को हल्‍के हाथों से रगड़ना है। सप्ताह में 3 बार ऐसा करें। आपको नाखून एकदम सफेद और शाइन करेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अदरक का ऐसे करेंगे उपयोग तो तेजी से बढ़ेंगे बाल, झड़ते बालों के लिए भी असरदार