Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बालों में लगाएं कड़ी पत्ते, मेथी दाने और कलौंजी से बना मास्क, बाल बनेंगे मजबूत और चमकदार

जानिए कैसे बनता हिया ये मास्क और क्या है लगाने का सही तरीका

हमें फॉलो करें homemade hair mask

WD Feature Desk

, शनिवार, 13 जुलाई 2024 (08:10 IST)
homemade hair mask

आजकल अनहेल्दी फूड्स, खराब लाइफस्टाइस, प्रदूषण और केमिकल वाले हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। बहुत ज्यादा तनाव लेने के कारण भी व्यक्ति के बालों पर असर पड़ता है, जिस कारण बालों के झड़ने, टूटने और कमजोर होने की समस्या बढ़ जाती है।

आज इस आलेख में हम आपको बालों से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए एक ऐसे हेयर मास्क के बारे में बता रहे हैं जिसके उपयोग से आप अपने बालों को हेल्दी और मजबूत बना सकते हैं।ALSO READ: बालों को हेल्दी रखने के लिए खाएं चिया सीड्स, मिलते हैं ये फायदे

कैसे बनाएं करी पत्ते, मेथी दाने और कलौंजी हेयर मास्क?
सामग्री
  • नारियल का तेल- 2 बड़े चम्मच
  • करी पत्ता- 7 से 8
  • मेथी दाने- 1 बड़ा चम्मच
  • कलौंजी के बीज- 1 बड़ा चम्मच
  •  
हेयर मास्क बनाने की विधि
  • हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर गर्म करें।
  • अब इसमें करी पत्ता, मेथी दाने और कलौंजी के बीज डालें।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से भूने।
  • 2 मिनट के बाद गैस की फ्लैम बंद करें और मिश्रण को ठंडा करें।
  • मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसे ब्लेंडर जार में डालकर पेस्ट बना लें।
  • इस हेयर मास्कको अपने बालों की जड़ों से लेकर आखिर तक लगाएं।
  • 30 मिनट तक इस पेस्ट को अपने बालों पर लगा रहने दें।
  • अब बालों को सल्फेट फ्री शैम्पू से धोएं।
 
करी पत्ते, मेथी दाने और कलौंजी हेयर मास्क के फायदे
  • नारियल का तेल लॉरिक एसिड से भरपूर होता है, जो आपके बालों को पोषण देने और उन्हें मुलायम रखने में मदद करता है।
  • करी पत्तें आयरन और विटामिन सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बालों की ग्रोथ बढ़ने और हेयर फॉल की समस्या से राहत दिलाते हैं।
  • मेथी के बीज निकोटिनिक एसिड से भरपूर होता है, जो बालों को जड़ों से मजबूत बनाने, घना करने और बालों को स्मूद बनाने में मदद करता है।
  • कलौंजी के बीज लिनोलिक एसिड के गुणों से भरपूर होता है, जिसके इस्तेमाल से बालों के रोम को पोषण मिलता है और बालों को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
 
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बालों को हेल्दी रखने के लिए खाएं चिया सीड्स, मिलते हैं ये फायदे