Hairfall Rescue : इन होममेड शैम्पू से घर बैठे पाएं झड़ते बालों की समस्याओं से राहत
जानिए हेयर फॉल को रोकने के लिए कैसे बनाएं ये असरदार और बेहतरीन शैम्पू
Homemade Shampoos : बालों का झड़ना एक आम समस्या है, खासकर महिलाओं में ये बहुत होती है। प्रदूषण, गलत खान-पान, तनाव, और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का उपयोग इस समस्या को और बढ़ा सकता है। ऐसे में आप घरेलू शैम्पू बनाकर न केवल बालों को मजबूत बना सकते हैं, बल्कि प्राकृतिक तरीके से उनकी देखभाल भी कर सकती हैं। आइए जानते हैं कुछ शैंपू रेसिपी जिन्हें आप घर पर आसानी से बनाकर बालों को घना और खूबसूरत बना सकती हैं।
1. दही और नींबू का शैम्पू
सामग्री :
1 कप दही
1-2 चम्मच नींबू का रस
कैसे करें इस्तेमाल :
-
एक कटोरे में दही और नींबू का रस डालें।
-
इसे अच्छे से मिलाएं ताकि यह एक सजग पेस्ट बन जाए।
-
इस मिश्रण को बालों की जड़ों पर लगाएं और 30 मिनट तक छोड़ दें।
-
फिर गुनगुने पानी से धो लें।
लाभ :
-
दही में प्रोटीन होता है, जो बालों को मजबूत बनाता है।
-
नींबू का रस बालों में चमक और लचीलापन लाता है।
2. एलोवीरा शैम्पू
सामग्री :
2 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल (एरंडी का तेल)
1 अंडा
1 टीस्पून ग्लिसरीन
1 टीस्पून विनेगर
कैसे करें इस्तेमाल :
-
कैस्टर ऑयल, अंडा, ग्लिसरीन व विनेगर को मिलाकर सिर पर करीब 5 से 7 मिनट तक मसाज करें।
-
हल्के गर्म टॉवल को सिर पर लपेटकर स्टीम करें।
-
फिर अच्छी तरह से बाल धोएं।
लाभ :
इस शैम्पू से बाल सॉफ्ट और शाइनी होने के साथ-साथ घने भी दिखते हैं। आप इसे कंडीशनर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
3. शिकाकाई और आंवला शैम्पू
सामग्री :
200 ग्राम शिकाकाई की पत्तियां या पाउडर
200 ग्राम आंवला पाउडर
100 ग्राम संतरे के सूखे छिलके
कैसे करें इस्तेमाल :
-
शिकाकाई, आंवला और संतरे के छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रखें।
-
सुबह इस पानी को अच्छी तरह उबालकर ठंडा कर लें।
-
जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए, तो छलनी से छानकर बॉटल में भरकर रख दें।
लाभ :
इस शैम्पू के नियमित इस्तेमाल से जल्दी ही आपके बाल लंबे-घने और मजबूत बन जाएंगे। हफ्ते में 2 बार आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।