Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ब्लैकहेड्स हटाने के 7 आसान उपाय, मिनटों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा

केमिकल प्रोडक्ट्स की जगह ट्राई करें ये घरेलू उपाय, मिलेगी तुरंत राहत

Advertiesment
हमें फॉलो करें how to remove blackheads from nose

WD Feature Desk

, सोमवार, 31 मार्च 2025 (14:15 IST)
how to remove blackheads permanently: ब्लैकहेड्स यानी चेहरे पर छोटे-छोटे काले धब्बे, जो ज्यादातर नाक, ठुड्डी और माथे पर दिखते हैं। ये तब बनते हैं जब त्वचा के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं और उनमें गंदगी, तेल और डेड स्किन जमा हो जाती है। कई लोग ब्लैकहेड्स को नाखूनों से निकालने की कोशिश करते हैं, लेकिन इससे स्किन डैमेज हो सकती है। अगर आप भी ब्लैकहेड्स से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ घरेलू उपाय अपनाकर मिनटों में असर देख सकते हैं।
 
1. भाप (स्टीम) लें और ब्लैकहेड्स हटाएं
ब्लैकहेड्स हटाने का सबसे आसान तरीका है चेहरे पर भाप लेना। गर्म भाप से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं और ब्लैकहेड्स आसानी से निकल जाते हैं। इसके लिए गर्म पानी लें और उसमें 5-10 मिनट तक चेहरा रखें। बाद में स्क्रब या ब्लैकहेड रिमूवर टूल का इस्तेमाल करें।
 
2. नींबू और शहद का मास्क
नींबू में मौजूद साइट्रिक एसिड त्वचा के रोमछिद्रों को साफ करता है और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज़ करता है। एक चम्मच नींबू के रस में आधा चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। इससे ब्लैकहेड्स धीरे-धीरे कम होने लगेंगे।
 
3. टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का स्क्रब
टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का मिश्रण ब्लैकहेड्स हटाने में काफी कारगर साबित हो सकता है। एक चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा सा टूथपेस्ट मिलाकर प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर धो लें।
 
4. हल्दी और दही का पेस्ट
हल्दी एंटी-बैक्टीरियल होती है और दही त्वचा को पोषण देती है। दोनों को मिलाकर ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
 
5. अंडे की सफेदी का मास्क
अंडे की सफेदी त्वचा को टाइट करता है और रोमछिद्रों को साफ करता है। इसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं, सूखने दें और फिर हल्के हाथों से छील दें।
 
6. चारकोल फेस मास्क का इस्तेमाल करें
चारकोल फेस मास्क ब्लैकहेड्स को जड़ से साफ करने में मदद करता है। इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तो हल्के हाथों से निकाल दें।
 
7. टमाटर और बेसन का पैक
टमाटर में नेचुरल ब्लीचिंग प्रॉपर्टी होती है, जो ब्लैकहेड्स हटाने में मदद करती है। बेसन के साथ मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद धो लें, इससे स्किन साफ और ग्लोइंग दिखेगी। 


अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ईद उल-फ़ित्र पर क्या-क्या बनाएं, जानें ईद उल फितर के पकवानों की सूची