स्किन की टैनिंग से हैं परेशान तो खीरे और ग्लिसरीन से दूर करें ये समस्या
गोरी और निखरी त्वचा पाने का ये है आसन और घरेलू उपाय
सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन झुलस जाती है। ऐसी स्थिति में आपको कुछ नैचुरल उपायों का प्रयोग करना चाहिए। तेज धूप की वजह से स्किन पर न सिर्फ टैनिंग, बल्कि पिंपल्स, रैशेज, एक्ने आदि परेशानियाँ भी हो सकता है। ऐसे में स्किन को लंबे समय तक खूबसूरत बनाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों का सहारा ले सकते हैं। इन नैचुरल उपायों में खीरा और ग्लिसरीन का बेस्ट कॉम्बिनेशन है, जो आपकी स्किन पर ग्लो ला सकता है। साथ ही टैनिंग से छुटकारा दिलाने में प्रभावी हो सकता है।
ALSO READ: गर्मियों से पैरों की स्किन हो गई है टैन, इन 2 नुस्खों से लौट आएगा खोया निखार
स्किन के लिए खीरा और ग्लिसरीन के फायदे
स्किन को रखे हाइड्रेट
खीरा और ग्लिसरीन का ये कॉम्बिनेशन आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रख सकते हैं, जो आपकी स्किन पर ग्लो लाने में मदद कर सकता है। इससे झुलसती स्किन से छुटकारा पाने में मदद मिलती है। साथ ही स्किन की रेडनेस भी कम की जा सकती है।
मुंहासे करे कम
खीरा और ग्लिसरीन का कॉम्बिनेशन स्किन से मुंहासों की परेशानी को कम कर सकता है। खीरा स्किन को ठंडक प्रदान करता है। साथ ही यह पीएच लेवल में भी सुधार लाता है। खीरे में मजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुंहासों की सूजन को कम करते हैं। खीरा और ग्लिसरीन के नियमित प्रयोग से कुछ ही दिनों में मुंहासों की परेशानी कम की जा सकती है।
फ्री रेडिकल्स से करता है स्किन की रक्षा
खीरा फ्री-रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से स्किन की सुरक्षा करता है। खीरा स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रखता है। साथ ही यह स्किन से दाग-धब्बे और पिग्मेंटेशन की परेशानी को दूर कर सकता है। अगर आप अपनी स्किन पर निखार पाना चाहते हैं, तो नियमित रूप से खीरे से तैयार मास्क का स्किन पर प्रयोग करें।
टैनिंग करता है कम
बढ़ती गर्मी में स्किन पर टैनिंग की परेशानी काफी ज्यादा होने लगती है, ऐसी स्थिति में ग्लिसरीन के साथ खीरे का प्रयोग आपके लिए बहुत ही प्रभावी हो सकता है। यह आपकी स्किन से कुछ ही दिनों में टैनिंग की समस्या को दूर करके स्किन से काले-काले धब्बों को भी खत्म कर सकता है।
स्किन होगी सॉफ्ट
खीरा और ग्लिसरीन का कॉम्बिनेशन आपकी स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इससे स्किन सॉफ्ट होती है। साथ ही यह स्किन की टोन में भी सुधार लाता है। अगर आप अपनी स्किन की कसाव को बेहतर करना चाहते हैं, तो खीरा और ग्लिसरीन का कॉम्बिनेशन स्किन पर लगाएं। इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण स्किन से झुर्रियों और फाइन लाइन्स की परेशानी को कम कर सकती है।
कैसे करें खीरे और ग्लिसरीन का इस्तेमाल
-
एक कटोरी में 2 चम्मच खीरे का रस और 1 चम्मच ग्लिसरीन मिक्स करें।
-
अब इस मिश्रण को अपनी स्किन पर लगा लें
-
करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
-
बाद में नॉर्मल पानी से स्किन को क्लीन करें।
-
इससे स्किन की खूबसूरती बढ़ेगी।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।