Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इन 5 लोगों को ज़रूर करवाना चाहिए Pedicure, सेहत के लिए है फायदेमंद

खूबसूरती के साथ सेहत के लिए भी लाभकारी है पेडिक्योर

हमें फॉलो करें Pedicure Health Benefits

WD Feature Desk

, बुधवार, 26 जून 2024 (08:30 IST)
Pedicure Health Benefits
Pedicure Health Benefits : पैरों की खूबसूरती के लिए पेडिक्योर करवाना तो आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों के लिए तो यह सेहत के लिए भी जरूरी है? आइए जानते हैं कि किन लोगों को नियमित रूप से पेडिक्योर करवाना चाहिए....ALSO READ: किस उम्र में त्वचा होने लगती है ढीली? क्या हैं स्किन को टाइट रखने के नैचुरल तरीके
 
1. डायबिटीज के मरीज : डायबिटीज के मरीजों में पैरों में खून का संचार कम होता है, जिससे पैरों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। पेडिक्योर से पैरों की सफाई होती है, मृत त्वचा हटती है और नाखूनों को सही तरीके से काटा जाता है, जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है। ALSO READ: घर पर बना ये बॉडी पॉलिशिंग स्क्रब देगा कम खर्च में सेलून जैसा निखार
 
2. बुजुर्ग : बुजुर्गों में भी पैरों में खून का संचार कम होने लगता है, जिससे पैरों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। पेडिक्योर से पैरों की सफाई होती है और संक्रमण से बचाव होता है।
 
3. एथलीट : एथलीटों के पैरों पर ज़्यादा दबाव पड़ता है, जिससे पैरों में फंगल संक्रमण और अन्य समस्याएं हो सकती हैं। पेडिक्योर से पैरों की सफाई होती है और इन समस्याओं से बचाव होता है।
 
4. गर्भवती महिलाएं : गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के पैरों में सूजन आ सकती है और नाखूनों में बदलाव भी हो सकता है। पेडिक्योर से पैरों की सफाई होती है और इन समस्याओं से राहत मिलती है।
 
5. जिन लोगों को पैरों में फंगल संक्रमण है : फंगल संक्रमण से पैरों में खुजली, जलन और दर्द हो सकता है। पेडिक्योर से पैरों की सफाई होती है और फंगल संक्रमण से बचाव होता है।
webdunia
पेडिक्योर करवाते समय ध्यान रखें:
  • किसी योग्य और अनुभवी पेडिक्योरिस्ट से ही पेडिक्योर करवाएं।
  • सुनिश्चित करें कि पेडिक्योरिस्ट साफ-सफाई का पूरा ध्यान रख रहा है और इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को अच्छी तरह से स्टरलाइज कर रहा है।
  • अगर आपको कोई चोट या संक्रमण है तो पेडिक्योर करवाने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।
पेडिक्योर न केवल पैरों की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाव करता है। इसलिए, अगर आप ऊपर बताए गए लोगों में से हैं तो नियमित रूप से पेडिक्योर करवाएं और अपने पैरों का ख्याल रखें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
ALSO READ: गर्मियों में भर भरकर लगाते हैं पाउडर तो हो जाएं सावधान, जानें 5 नुकसान

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गर्मियों में क्यों नहीं करते तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल? जानें असली वजह