Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गर्मी में दमकती खूबसूरती पाएं, जानें बर्फ के 5 उपाय

हमें फॉलो करें गर्मी में दमकती खूबसूरती पाएं, जानें बर्फ के 5 उपाय
गर्मी के दिनों में पसीना, चिपचिपाहट, टैनिंग और अन्य समस्याएं त्वचा की दमक चुरा लेती हैं और त्वचा को चुनौती देती हैं। लेकिन आपकी इन समस्याओं के लिए हमारे पास है बेहतरीन तरकीब, जो न केवल त्वचा की रक्षा करेगी, बल्कि उस पर दमकता निखार भी बनाए रखेगी। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना, बस एक आइस क्यूब, यानि बर्फ ही काफी है। गर्मियों में यह त्वचा के लिए अमृत है। 
चीनी बढ़ाएगी खूबसूरती... ये रहे 5 जादुई टिप्स
 
1 चमकदार त्वचा के लिए : चेहरे पर बर्फ रगड़ने से त्वचा स्वस्थ, चमकदार बनती है। शाम को अगर पार्टी में जाना है और मेकअप का समय नहीं है, तो त्वचा पर बर्फ रगड़ें और फिर देखें कमाल। 
2 सनटैन और मुंहासे कम करने के लिए : यदि आपका चेहरा धूप से झुलस गया है, तो चेहरे पर बर्फ रगड़ने से आपको काफी राहत मिलेगी और टैनिंग भी नहीं होगी। अगर मुहांसे हैं, तो इससे आपके मुंहासे भी कम होने लगेंगे। 
webdunia


3 रोम छिद्रों को कसने के लिए : बर्फ आपके चेहरे के उन खुले रोम छिद्रों को बंद कर देता है, जो गंदगी और मृत त्वचा कोशिकाओं से भर जाते हैं। इससे त्वचा में गंदगी होने की संभावनाएं कम होती है। 
 
4  ठंडा फ्रूट फेशियल : एक स्ट्रॉबेरी, एक नारंगी, एक नींबू या फिर ग्रीन टी को जमा लें और फिर इस बर्फ के टुकड़े को चेहरे पर रगड़ें और पाएं चमकदार ताजगीभरी त्वचा। 
 
5  काले घेरे कम करने के लिए : गुलाब जल के साथ कुछ ककड़ी का रस मिलाएं और इसे फ्रिज में जमा लें। फिर इस बर्फ के टुकड़े को अपने चेहरे पर रगड़ लें और यह आपके काले घेरे कम करने और तेज आंखों के लिए लाभकारी होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब हनुमान प्रकट हुए तुलसीदास के सामने, पढ़ें पौराणिक कथा