Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Janmashtami Makeup Look: इस जन्माष्टमी ऐसे करें श्रीकृष्ण की तरह मेकअप लुक तैयार

हमें फॉलो करें krishna makeup ideas
krishna makeup ideas
गोकुल के निवासी और गोपियों के प्यारे श्रीकृष्ण के जन्मदिन के लिए सिर्फ कुछ ही समय रह गया है। जन्माष्टमी का पर्व न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। हर कोई इस दिन को खास बनाना चाहता है। जन्माष्टमी के पर्व पर कई जगह दही हांड़ी, कृष्ण रासलीला जैसे कार्यक्रम होते हैं।

इस दिन को खास बनाने के लिए आप भी श्रीकृष्ण या राधारानी की तरह मेकअप कर सकते हैं। इन यूनिक मेकअप लुक से आप खुबसूरत रील या फोटो शूट कर सकते हैं। यह मेकअप लुक इंदौर की ब्यूटी स्टूडियो बाय भूमिका की सीनियर मेकअप आर्टिस्ट, भूमिका रघुवंशी द्वारा तैयार किया गया है। (krishna janmashtami makeup)। आप इनके खुबसूरत लुक और कुछ टिप्स के ज़रिए इनके तरह बेहतरीन मेकअप कर सकती हैं। 
webdunia
मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान 
1. मेकअप करने से पहले अच्छे से फेस वॉश करें ताकि आपका मेकअप अच्छे से अप्लाई हो। इसके बाद अपने चेहरे को साफ करने के तुरंत बाद उसे मॉइस्चराइज़ करें ताकि आपकी स्किन हाइड्रेट रहे।
 
2. इसके बाद अपने त्वचा पर प्राइमर लगाएं जिससे आपकी स्किन खराब न हो। साथ ही फाउंडेशन को स्किन में अच्छे से लगाने के लिए प्राइमर लगाना ज़रूरी है। 
 
3. इसके बाद आप अपने शेड के अनुसार फाउंडेशन चुनें। ब्यूटी ब्लेंडर या स्पंज की मदद से आप फाउंडेशन लगा सकते हैं। इस मेकअप लुक में फाउंडेशन के साथ फेस कलर का भी इस्तेमाल किया गया है जो आपको फाउंडेशन के बाद लगाना है। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhumika Sharma Raghuwanshikkk
 

4. साथ ही डार्क स्पॉट को छुपाने के लिए आप फाउंडेशन से पहले concealer लगा सकते हैं। इससे आपके डार्क सर्कल और डार्क स्पॉट छुप जाएंगे और आपका मेकअप फ्लावलेस लगेगा। 
 
5. फेस कलर लगाने के बाद या उससे पहले आप ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आंखों के मेकअप के लिए भी आंखों पर अच्छे से फाउंडेशन और concealer का base बनाएं। 
 
6. आप पहले सिंपल आई शैडो से अपने आई मेकअप को तैयार करें। स्मोकी लुक आपकी आंखों पर काफी अच्छा लगेगा। साथ ही आई मेकअप होने के बाद आप shimmer लगाएं जिससे आपका मेकअप ग्लैमरस लगेगा। 
 
7. मेकअप पूरा होने के बाद आप लिपस्टिक लगाएं। आप अपने ऑउटफिट के अनुसार ही आई और लिप मेकअप करें। ऐसे मेकअप लुक में nude lipstick का इस्तेमाल न करें। 
 
8. पूरा मेकअप होने के बाद आप आइब्रो सेट करना न भूलें। साथ ही आइब्रो पेंसिल की मदद से अपने आइब्रो को अच्छा सा शेप दें। 
 
9. इस तरह की ज्वेलरी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। गोल्ड या सिल्वर की जगह आप इस तरह की ज्वेलरी का इस्तेमाल करें जिससे आपका लुक बहुत खूबसूरत लगेगा। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Janmashtami Bhog 2023: जन्माष्टमी पर इस नैवेद्य से खुश होंगे भगवान श्री कृष्ण