Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए, बरसात में कैसा हो आपका मेकअप?

हमें फॉलो करें जानिए, बरसात में कैसा हो आपका मेकअप?
चाहे मौसम जो भी हो ठंड, गर्मी या बरसात। शादी-ब्याह व किसी खास अवसर की पार्टी के मुहूर्त तो हर मौसम में निकल ही आते हैं और हमारा उनमें उपस्थित होना भी जरूरी होता है। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि जब मौसम बरसात का हो तब कैसा मेकअप किया जाए जिससे कि यदि अचानक कभी आपको बारिश का सामना करना भी पड़े तो आपका मेकअप खराब न हो और आपका सौन्दर्य बरकरार रहे।
 
1. इस मौसम में वॉटरप्रूफ एवं हल्का-फुल्का मेकअप करें, जो आपके चेहरे को खूबसूरत तो दिखाए ही, साथ ही भीगने पर उसे बदरंग न बनाए।
 
2. बरसात में गीली बिंदी न लगाएं, क्योंकि गीली बिंदी भीगने पर बहने लगेगी, जिससे आपका चेहरा रंग-बिरंगा हो जाएगा। आप चाहे तो  वॉटरप्रूफ लिक्विड बिंदी लगाएं अन्यथा बाजार में उपलब्ध स्टिकर वाली, नगों वाली या कुंदन वाली सुंदर-सुंदर बिंदिया लगा सकती हैं, ये फैलती नहीं हैं।
webdunia
 
3. जहां तक संभव हो, फाउंडेशन और फेस पाउडर का प्रयोग न करें। यदि आवश्यक हो, तो फाउंडेशन लगाने के लिए भीगे नम स्पंज का प्रयोग करें। इससे आपका मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहेगा।
 
4. गाढ़ी और क्रीमी फेस क्रीम के बजाए तरल फेस क्रीम का प्रयोग करें।
ALSO READ: अगर त्वचा की परेशानियां हैं तो इन 6 तरह की चीजों से बचकर रहें


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नवग्रहों को सुगंध से प्रसन्न करें, हर ग्रह को है कोई खास सुगंध पसंद...