Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Makeup Tips : हरियाली तीज के मौके पर ट्राई करें डिफरेंट कलर के Eyeliner

हमें फॉलो करें Makeup Tips : हरियाली तीज के मौके पर ट्राई करें डिफरेंट कलर के Eyeliner
हरियाली तीज के मौके पर अगर आपकी भी ख्वाहिश है सुंदर और दूसरों से कुछ हटकर दिखने की तो आप डिफरेंट कलर के आईलाइनर का इस्तेमाल करके अपने लुक्स में चार चांद लगा सकती हैं। वैसे भी कहते हैं न कि मेकअप में सबसे जरूरी भाग होता है आंखों का मेकअप। यदि आप भी चाहती हैं कि इस हरियाली तीज पर आपकी आंखों का मेकअप हो सबसे जुदा और खूबसूरत और यदि आप ब्लैक लाइनर लगा-लगाकर बोर हो गई हैं तो यहां आपको हम कुछ आईलाइनरों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें लगाकर आप पा सकती हैं हरियाली तीज पर डिफरेंट लुक।
 
ब्लू आईलाइनर
 
आपका आउटफिट ब्लू है तो यह लाइनर आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है और अगर आप कोई सिंपल आउटफिट पहन रही हैं तो यह आपके फेस को ब्राइट लुक भी देगा। तो इस हरियाली तीज आप ब्लू आईलाइनर का चुनाव कर सकती हैं, क्योंकि इस लाइनर की मदद से आपको ब्राइट लुक मिल सकता है।
 
ग्रीन लाइनर
 
हरियाली तीज का मौका है और इस त्योहार में हरे रंग के महत्व के बारे में हम सभी जानते हैं। यदि आप इस तीज पर कुछ अलग ट्राई करने के बारे में सोच रही हैं तो ग्रीन यानी हरे रंग के लाइनर को आप ट्राई कर सकती हैं। इसका गहरा हरा कलर लंबे समय तक रहेगा, साथ ही वॉटरप्रूफ होने की वजह से अगर आपको पसीने में लाइनर खराब होने का डर है तो यह लगाते समय ही सूख जाता है।
 
गोल्डन लाइनर
 
अधिकतर महिलाओं को गोल्डन रंग बहुत लुभाता है, क्योंकि यह कलर आपको रॉयल लुक देने में मदद करता है। यदि आप रॉयल लुक चाहती हैं, तो इस हरियाली तीज गोल्डन कलर के आईलाइनर को ट्राई कर सकती हैं। यह आपको एक रॉयल लुक देगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Hariyali Teej katha : हरियाली श्रावणी तीज की प्रामाणिक कथा