Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 16 April 2025
webdunia

नए साल पर नया हेयरकट कराने जा रही हैं? तो आपके काम की हैं 5 बातें

Advertiesment
हमें फॉलो करें hair cut tips
एक अच्छा हेयरकट आपके चेहरे का लुक पूरी तरह से बदल देता है। लड़कियों के लिए तो हेयरकट का निर्णय और भी मुश्किलभरा हो होता है, क्योंकि नए हेयरकट के साथ उन्हें कम से कम अगले 4-5 महीने तक तो रहना ही होता है। ऐसे में आपका हेयर स्टाइल बिगड़ जाए, इसकी रिस्क आप नहीं ले सकतीं। यदि आप चाहती हैं कि आप एक अच्छा हेयरकट करवाकर ही घर लौटें तो आपको नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना चाहिए-    
 
1. बिना सोचे-समझे पार्लर में न जाएं। आप किस प्रकार का हेयर स्टाइल चाहती हैं, यह पहले से तय कर लें। हो सके तो उसका कोई फोटो भी अपने साथ रख ले जाएं।
 
2. पार्लर पहुंचने से पहले ये भी तय कर लें कि क्या आपको नया लुक चाहिए? या ऐसा हेयरकट जिससे कि बाल लंबे या घने दिखें? या आप केवल बालों को ट्रिम कराना चाहती हैं?
 
3. सभी हेयर स्टाइल का मेंटनेंस अलग होगा। अपनी लाइफस्‍टाइल, आने-जाने के तरीकों को ध्‍यान में रखते हुए अपनी सुविधा अनुसार ही हेयरकट करवाएं।
 
4. दूसरों पर या आपकी सहेली पर जो हेयर स्टाइल आपको बहुत पसंद आया हो, जरूरी नहीं कि वह आपके चेहरे पर भी जंचे।
 
5. अपने फेस कट के अनुसार हेयरकट करवाएं। इस बारे में आप स्टाइलिस्ट से पूछ सकती हैं, वे इसी काम के एक्‍सपर्ट होते हैं। अपने हेयर स्टाइलिस्ट के सुझाव पर गौर करें, लेकिन अंत में जो आपको सुविधाजनक लगे, वही हेयरकट करवाएं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जानिए, जीवनसाथी की बेवफाई के बाद रिश्तों को दोबारा पटरी पर कैसे लाएं..