आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो गए हैं? पपीते का पेस्ट लगाएं और ऐसे निजात पाएं
भले ही आपको पपीता खाना न भाता हो, लेकिन इसके गुदे के इस्तेमाल से आपको कई लाभ मिल सकते हैं। वैसे तो पतीता खाना आपकी सेहत के लिए बहुत लाभकारी है लेकिन इसका पेस्ट बनाकर त्वचा पर लगाने से आपको कई फायदे होंगे। पपीते में पपेन (Papain) नाम का एक एंजाइम पाया जाता है, जो स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है। इसके अलावा पपीते में विटामिन A, C और E भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो आपकी त्वचा के लिए अच्छा होता है।
आइए, जानते हैं कैसे आप पपीते का पेस्ट बनाकर इसे अपनी त्वचा को निखारने और डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:
1. पपीते को शहद के साथ मिलाकर लगाएं-
एक कप में पपीते का गुदा लेकर उसमें दो चम्मच शहद मिलाकर फेंट लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट लगाकर रखें, फिर चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर तुरंत निखार आ जाएगा।
2. पपीता, दही और हल्दी-
पपीते के गुदे में थोड़ी हल्दी, गुलाबजल और दही मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को त्वचा पर जहां भी काले घेरे हों वहां लगा लें। 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आपको आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा।
3. कच्चा पपीता और खीरा-
डार्क सर्कल्स की परेशानी है तो कच्चे पपीते और खीरे को मैश करके पेस्ट बना लें। अब इसे अपने डार्क सर्कल्स पर लगा लें। 10 मिनट के बाद हल्के हाथ से मसाज करते हुए गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा नियमित करने से डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे।
अगला लेख