Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Quarantine Beauty Tips: इन टिप्स को अपनाएं और अनचाहे बालों से निजात पाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें Quarantine Beauty Tips: इन टिप्स को अपनाएं और अनचाहे बालों से निजात पाएं
आज के समय में बाहर की स्थितियों को देखते हुए घर से बाहर निकलना मुश्किल है। पूरे देश में लॉकडाउन है और सैलून में जाना तो असंभव है। लेकिन इस समय आपको आपकी आईब्रो की ग्रोथ व अपर लिप्स हेयर इन सब बातों की काफी चिंता होंगी, क्योंकि इस समय आप पार्लर जाकर आईब्रो तो बनवा नहीं सकती है।
 
लेकिन अगर हम आपको बताएं कुछ ऐसे टिप्स जिसका इस्तेमाल कर आप घर में ही अपने चेहरे के अनचाहें बालों  (Facial Hair) से छुटकारा पा सकती है तो? जी हां! बिलकुल सही पढ़ा आपने। 
 
 इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे पर आएं एक्स्ट्रा बालों से निजात पा सकती हैं। 
 
तो लॉकडाउन से परेशान होने की जगह आप इस समय को सिर्फ खुद की देखभाल के लिए इस्तेमाल कीजिए और वैसे भी आपकी ब्यूटी  केयर  टिप्स देने के लिए हम हैं न!  लॉकडॉउन के बावजूद आप  घर में भी रहकर पार्लर जैसी अपनी देखभाल कर सकती हैं।
 
तो आइए जानें कुछ टिप्स, जो आपके Facial Hair से आपको दिलाए निजात
 
ट्वीजर का करें इस्तेमाल
 
अगर आप चाहती हैं कि आपकी आईब्रो की बहुत ज्यादा ग्रोथ न हो तो आपको ट्वीजर (tweezers) को अपना दोस्त बनाना होगा। इसके लिए इस बात का जरूर ध्यान रखें कि एकसाथ अपने आईब्रो के बालों को न निकालें, क्योंकि इससे आपको काफी दर्द भी हो सकता है और आपकी उतनी जगह लाल भी हो सकती है। इसकी बजाय आप रोज थोड़ा-थोड़ा इसका इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपको दर्द भी कम हो और आपकी आईब्रो भी शेप में रहे।
 
वेक्स स्ट्रीप भी है अच्छा विकल्प
 
आप अपने चेहरे के एक्स्ट्रा बालों को निकालने के लिए वेक्स स्ट्रीप का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप वेक्स स्टीप का थोड़ा सा हिस्सा काट लीजिए और जहां आपको लगता है कि आप फैशियल हेयर क्लीन करना चाहती हैं, वहां इसका इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल करने से पहले इसे टेस्ट जरूर करें ताकि आपको समझ में आए कि आपको ये सूट हो रही है कि भी नहीं?
 
घर में तैयार कीजिए वेक्स
 
अगर आप वेक्स करना चाहती हैं और घर में वेक्स भी नहीं है तो फिक्र बिलकुल भी न करें। इसके लिए आप घर में वेक्स तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आपको पानी, शकर और नींबू की जरूरत पड़ेगी। वेक्स तैयार करने के लिए आपको शकर व नींबू का रस एकसाथ मिलाकर अच्छी तरह से गर्म कर लेना है। थोड़ी देर में आप देखते हैं कि आपकी वेक्स तैयार है।
 
फेस रेजर
 
यदि आपके  पास फेस रेजर है तो इससे अच्छी बात तो हो ही नहीं सकती। लेकिन ध्यान रहे कि आपको शेप का ध्यान देना है। इसका इस्तेमाल करते समय जल्दबाजी बिलकुल न करें।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महामारी से लड़ने के नाम पर पुलिस स्टेट में तब्दील होता देश!