Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Skin Care Tips : हॉट टॉवेल स्‍क्रब का बढ़ रहा चलन, जानें इसके फायदे

हमें फॉलो करें Skin Care Tips : हॉट टॉवेल स्‍क्रब का बढ़ रहा चलन, जानें इसके फायदे
सुंदर दिखने के लिए समय-समय पर स्किन की केयर करना बेहद जरूरी है। आज स्किन केयर के लिए एक नहीं ढेर सारे ऑप्‍शन मौजूद है। लेकिन उन्‍हें नियमित तौर पर फॉलो करने पर महीने में एक बार ही पार्लर जाने की जरूरत पड़ेगी। अभी तक हॉट टॉवेल से बालों को भाप दी जाती थी। जिससे बाल एकदम शाइनी और सिल्‍की हो जाते थे। वहीं अब स्किन केयर के लिहाज से हॉट टॉवले स्‍क्रब का चलन बढ़ गया है। आइए जानते हैं हॉट टॉवले स्‍क्रब क्‍या है और इससे स्किन को क्‍या-क्‍या फायदे होते हैं -

कैसे करें हॉट टॉवेल स्‍क्रब

हॉट टॉवले से स्‍क्रब करने के लिए एक टब में गर्म पानी लें। टॉवेल बहुत अधिक कड़क नहीं हो। इससे स्किन पर रेशेज हो सकते हैं। इसकी जगह पर आप फर वाला नरम टॉवेल का प्रयोग करें। जिसे गर्म पानी में डालकर निकाल लें।
- इसके बाद चेहरे पर हल्‍के हाथों से टॉवेल को चेहरे पर एक डायरेक्‍शन में रब करें।  
- चेहरे के बाद आप उसे अपनी बॉडी पर भी रब कर सकते हैं।
- इस तरह स्‍क्रब करने से आपके चेहरे के टिश्‍यू, मसल्‍स, पोर्स खुल जाएंगे। और चेहरे पर पर्याप्‍त मात्रा में ऑक्‍सीजन भी पहुंच सकेगी।

हॉट टॉवेल स्‍क्रब के फायदे

- गर्म तौलिए से स्‍क्रब करने से झुर्रियां कम होती है।
- रक्‍त संचार अच्‍छे से होता है। जिससे शरीर का एनर्जी लेवल बरकरार रहता है।
- डेड स्किन को खत्‍म कर नए सेल्‍स बनाने में मदद मिलती है।
- बॉडी की डीप क्लिनिंग होने के साथ जमी गंदगी भी खत्‍म हो जाती है।
- मांसपेशियों को भी आराम मिलता है। शरीर की थकान भी दूर हो जाती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दूध- दही की जगह डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें, नहीं होगी कैल्शियम की कमी