अक्सर सुबह या किसी भी समय सोकर उठने के बाद बाल उलझे और बिखरे हुए लगने लगते है। ऐसे में अगर बिना बालों को धोए कोई अच्छी हेयर स्टाइल बनानी हो तो थोड़ी परेशानी आती है। आइए, हम आपको कुछ ऐसे काम के टिप्स बताते हैं जिन्हें अपनाकर सुबह उठने पर भी बाल सीधे और सुलझे हुए लगेंगे -
1 बालों को बांधे -
सोने से पहले बालों को हल्का रब्बर लगाकर बांध लेना चाहिए। इससे अगली सुबह वे टूटते और उलझते कम हैं और उनकी ग्रोथ भी अच्छी होती है।
2 गंदे बालों के साथ ना सोएं -
यदि कहीं घुमकर आने की वजह से आपके बाल गंदे हो गए है, तो सुबह तक उन्हें धोने के लिए न रूकें बल्कि रात को ही धोकर सोएं। गंदे बालों के साथ सोने पर सिर के रोमछिद्र बंद हो जाते है।
3 गीले बालों के साथ न सोएं -
अगर आप उलझे हुए, आड़े-तिरछे बालों के साथ उठाना नहीं चाहते हैं तो गीले बालों के साथ न सोएं। कोशिश करें कि जब बाल पूरी तरह से सुख जाएं तभी सोएं।
4 सोने से पहले कंघी करें -
सोने से पहले बालों को सुलझाने के लिए कंघी करना अपनी आदत में जरूर शामिल करें।
5 तेल लगाएं -
हफ्ते में 2-3 बार बालों में तेल लगाने से बालों को जरुरी पोषक तत्व मिलते है, साथ ही उनका झड़ना रूकता है।
6 सीरम का इस्तेमाल -
जो लोग नियमित बालों में तेल नहीं लगा पाते, वे सीरम भी लगा सकते हैं। इससे बाल उलझते नहीं है। कई लोग तो इसे तेल का विकल्प भी मानते है। सीरम लगाते हुए इसे सही मात्रा में लगाना भी बहुत जरूरी है।