Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश में ऐसे करें वाटरप्रूफ मेकअप, पढ़ें 5 टिप्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Makeup Tips
बारिश का मौसम इतना सुहाना होता है कि अक्‍सर बाहर निकलने से मना करने के बावजूद भी हम अपने आपको रोक नहीं पाते हैं। ऐसे में कही न कही आउटिंग का प्‍लान बन ही जाता है और यह प्लान वातावरण को और भी खुशनुमा बना देता है, लेकिन आउटिंग के दौरान लड़कियां मेकअप न करें ऐसा हो नहीं सकता है। 
 
बारिश में घूमना तो बहुत अच्छा लगता है, लेकिन इस मौसम में सबसे बड़ी समस्‍या है पानी में भीगने पर पूरा मेकअप (Makeup) उतर जाता है। अत: ऐसे में यदि  बारिश में आप वाटरप्रूफ मेकअप करेंगे तो आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और आपके सुंदरता में भी कहीं कोई कमी नहीं आएगी।

तो आइए यहां जानते हैं वॉटरप्रूफ मेकअप करते वक्‍त किन बातों का ध्‍यान रखें और कैसे करें यह मेकअप-

 
1. मेकअप करने के लिए बेस तैयार करें- जी हां, बारिश में मेकअप करने के लिए पहले आपको अपनी स्किन पर बेस तैयार करना होगा। इससे आपकी त्‍वचा पर मेकअप लंबे वक्‍त तक टीका रहेगा। इसके लिए 15 मिनट तक अपने चेहरे पर बर्फ से हल्‍के हाथों से मसाज करें। मसाज के बाद हल्‍के हाथों से चेहरे को पोंछ लें।
 
2. मैट आधारित प्रोडक्‍ट्स का करें चयन- बारिश के मासैम लिक्विड फाउंडेशन बहुत अधिक लंबे वक्‍त तक नहीं टिकते हैं। वह पानी लगते ही त्‍वचा से धुल जाते हैं। मैटिफाइंग बेस या पाउडर का उपयोग करने से मेकअप चेहरे पर संतुलित रहेगा। दरअसल मैट बेस्‍ड प्रोडक्‍ट आपके चेहरे के ऑयल को सोख लेते हैं। जिससे चेहरा साफ और चमकदार लगता है।
 
3. मैट आईशैडो, आईलाइनर और काजल- बारिश के मौसम में मैटि मेकअप ही करें। ताकि पानी में भीगने पर आप मेकअप नहीं फैलेगा। आपने भी देखा होगा, लिक्विड बेस्‍ड आईशैडो, आईलाइनर और काजल लगाने पर पानी से फैलने लगता है। और चेहरे लंबी-लंबी काले पानी की लाइंस बन जाती है।

 
4. मैट लिपस्टिक- बनावट के अनुसार किसी के चेहरे पर सिर्फ लिक्विड लिपिस्टिक ही अच्‍छी लगती है। लेकिन बारिश में मैट लिपस्टिक ही लगाएं। वह लंबे वक्‍त तक टिकी रहेगी और पानी लगने पर भी नहीं फैलेगी।
 
5. मेकअप स्‍प्रे- वैसे तो मेकअप स्‍प्रे का उपयोग बहुत अधिक नहीं करना चाहिए। इसमें केमिकल्‍स होते हैं जो आंखों में जा सकता है। लेकिन बारिश के मौसम में आउटिंग पर जा रहे हैं तो मेकअप करने के बाद स्‍प्रे जरूर करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। नमी होने, पानी में भीगने या पसीना होने पर भी मेकअप नहीं निकलेगा।


webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

27 जून मधुमेह जागृति दिवस : डायबिटीज कंट्रोल में रखना है अपनाएं 10 असरकारी उपाय