Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दरभंगा में जमकर बरसे PM मोदी, बोले- जंगलराज के लिए जिम्मेदार लोगों को फिर से पराजित करेगी बिहार की जनता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Narendra Modi
, बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (12:57 IST)
दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और राज्य की जनता ने 'जंगलराज' के लिए जिम्मेदार लोगों को इस बार फिर से पराजित करने का फैसला किया है। मोदी यहां एक चुनाव रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हमसे पहले की सरकारों को अपने 'कमीशन' की बहुत चिंता रहती थी, मिथिला जैसे क्षेत्रों में संपर्क सुविधाएं मुहैया कराने की उन्होंने कभी चिंता ही नहीं की। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि राजग बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्होंने जनता को आगाह किया कि वे राज्य के कल्याण संबंधी कोष पर लार टपकाने वालों से सावधान रहें। उनका निशाना राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस की ओर था।
 
मोदी ने चुनावी रैली में अयोध्या का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है और जो विलंब के लिए हम पर तंज करते थे, वही अब प्रशंसा में तालियां बजा रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शेयर बाजार में उतार-चढ़ावभरा रहा कारोबार, भारती एयरटेल 10 प्रतिशत उछला